छुट्टियों का आनंद लेने जयपुर पहुंचे गूगल सीईओ सुंदर पिचाई

जयपुर। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई साल के अंत की छुट्टियां मनाने जयपुर आए हैं। वे एक निजी विमान से रविवार की शाम को जयपुर पहुंचे। उनकी यात्रा को काफी गोपनीय रखा गया है।
बुरी खबर: 31 दिसम्बर के बाद किसी भी मोबाईल फोन पर नही चलागा व्हाट्स एप
गूगल सीईओ सुंदर पिचाई छुट्टियां मनाने जयपुर पहुंचे
जयपुर के एक बडे़ हैरिटेज होटल में 28 दिसम्बर तक उनकी बुकिंग की गई है। वह चेन्नई से प्राइवेट जेट के जरिए यहां परिवार के साथ पहुंचे हैं। स्थानीय प्रशासन को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
पिचई की पूरी यात्रा को गोपनीय रखा गया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक वह विभिन्न शहरों में परिवार के साथ कुछ दिन बिताएंगे। चेन्नई में जन्मे पिचई ने कोटा की लड़की से शादी की थी।
बताया जा रहा कि किसी भी सरकारी अधिकारी के साथ मुलाकात का उनका कोई कार्यक्रम नहीं है। वह दिल्ली में होने वाली अपनी मीटिंग के पहले तक यहां रुकेंगे।