पैसे कमाने का मौका, सर्वे पर गूगल देगा हर यूजर को रुपए


पैसे कमाने का मौका, सर्वे पर गूगल देगा हर यूजर को रुपएये भी पढ़े:  
अब भूल जायेंगें Google Map को, क्योंकि आ गया है, ये देसी GPS

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड ऐप तुर्की, सिंगापुर के साथ भारत में लॉन्च कर दी गई है. इसके जरिए सर्वे के कुछ सवालों का जवाब देकर गूगल प्ले स्टोर पर क्रेडिट पाया जा सकता है. गूगल एक सर्वे पर 10 रुपए देगा. 

-कैसे काम करेगी गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स ऐप?
इसके लिए यूजर्स को गूगल द्वारा चलाए जा रहे सर्वे में सवालों के जवाब देने होंगे. सही जवाब के बदले यूजर्स को प्ले स्टोर के लिए लिए क्रेडिट दिया जाएगा.
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर ऐप डाउनलोड करनी होगी. इसके बाद उन्हें कुछ बेसिक सवालों के जवाब देने होंगे. गूगल हर हफ्ते यूजर्स को सर्वे भेजेगा.नया सर्वे आने पर यूजर के फोन में नोटिफिकेशन दिखेगा. ध्यान रखें कि सवालों के जवाब 24 घंटे से पहले देने होंगे. एक बार सर्वे एक्सपायर होने के बाद आप सवालों के जवाब नहीं दे पाएंगे.
Back to top button