गूगल दे रहा है 1 करोड़ रुपये कमाने का मौका, बस करना होगा ये काम
‘जूडी’ नाम के मालवेयर से 3.65 करोड़ एंड्राएड फोन के प्रभावित होने के बाद गूगल ने एंड्रॉएड OS में बग ढूंढने वाले को दिए जाने वाले इनाम को बढ़ाकर 2 लाख डॉलर (1 करोड़ 28 लाख रु.) कर दिया है.
साइबर सुरक्षा फर्म चेक प्वाइंट के मुताबिक, प्ले स्टोर से दर्जनों मालवेयर ऐप 45 लाख से 1.85 करोड़ बार तक डाउनलोड किए गए. इनमें से कई मालवेयर ऐप तो कई सालों से प्ले स्टोर पर हैं.
टेक्नोलॉजी वेबसाइट एक्सट्रीमटेक की रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल में मालवेयर और सिक्योरिटी की ज्यादातर घटनाएं पुराने OS बिल्ड वाले फोन में पाई गई है.
एंड्रॉएड के लेटेस्ट वर्जन सुरक्षित हैं, खतरा उन ऑपरेटिंग सिस्टम(OS) को है जिसे गूगल ने सालों पहले बनाया था. इसलिए अभी तक गूगल के नए एंड्राएड में कोई भी बग ढूंढकर इनाम पाने में सक्षम नहीं हुआ है.
जरूर देखे! लडकिया कितनी गंदी हरकते, स्टेज पर ! बार-बार उठाती है लहंगा, और….
गूगल ने इनाम देने के कार्यक्रम की शुरुआत दो साल पहले की थी. अभी तक कोई भी यह इनाम नहीं जीत सका है.