गूगल अर्थ ने ऐसे ढूढ़ निकाला, 22 साल से लापता शख्स का शव

गूगल अर्थ क्या-क्या कमाल कर सकता है, इसकी बानगी शुक्रवार को देखने को मिली। अमेरिका में गूगल अर्थ की मदद से दशकों पुराना रहस्य सुलझा लिया गया। इस तकनीक की मदद से न सिर्फ दो दशक पहले लाता हुए व्यक्ति का पता लग गया, बल्कि उसकी कार और शव के अवशेष भी बरामद कर लिए गए। पढ़िए पूरी कहानी –
नेशनल मिसिंग एंड अनआइडेंटिफायड सिस्टम के अनुसार, फ्लोरिडा के लांटाना निवासी 40 वर्षीय विलियम अर्ल मोल्ट ने नवंबर 1997 की एक शाम नाइट क्लब में जमकर शराब पी। ज्यादा शराब पीने के बाद मोल्ट सामान्य तौर पर क्लब में ही रुक जाते थे, लेकिन उस रात करीब 11 बजे वह अपनी कार लेकर रवाना हो गए और उसके बाद वह कभी घर नहीं पहुंचे।
22 साल तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। अब 28 अगस्त 2019 को फ्लोरिडा के विलिंगटन स्थित एक तालाब के कोने में डूबी हुई उनकी कार बरामद हुई।
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने कश्मीर मसले पर भारत और पाक को दी नसीहत..
इसके बाद लापता लोगों का आंकड़ा तैयार करने वाले चार्ली प्रोजेक्ट ने मोल्ट के बारे में लिखा, ‘हैरतअंगेज है कि इलाके की गूगल सेटेलाइट फोटो में साल 2007 से वह कार साफ दिखाई दे रही है, लेकिन 2019 तक किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। संपत्ति का सर्वे करने वाले एक व्यक्ति ने गूगल अर्थ पर काम करते हुए कार को देखा।’
संपत्ति का सर्वे करने वाला व्यक्ति भी पहले उसी इलाके में रहता था जहां मोल्ट की कार तालाब में डूब गई थी। उसने जब तालाब में कार को डूबा हुआ देखा तो लोगों को बताया। उसने ड्रोन की मदद से तालाब में कार होने की पुष्टि की और पुलिस को सूचना दी।