गुर्जर आंदोलन के चौथा दिन मंत्री ने की अपील- हिंसा का सहारा न लें, शांतिपूर्वक करें विरोध

राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन चौथे दिन भी जारी है। गुर्जर समुदाय के लोग रेल पटरियों पर कब्जा जमाए बैठे हुए हैं। सवाई माधोपुर के मलारना रेलवे स्टेशन के पास मकसूदनपुरा गांव से शुरू हुआ गुर्जर आंदोलन राजस्थान के कई जिलों में फैल चुका है। वहीं सोमवार को गुर्जर समुदाय के द्वारा किए जा रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान के मंत्री भंवर लाल ने लोगों से शांतिपूर्वक विरोध करने की अपील है।गुर्जर आंदोलन के चौथा दिन मंत्री ने की अपील- हिंसा का सहारा न लें, शांतिपूर्वक करें विरोध

मंत्री ने कहा, ‘मैं गुर्जर समुदाय से अपील करता हूं कि वह हिंसा का सहारा न लें, शांतिपूर्वक विरोध करें। मैं बैंसला जी से अपील करता हूं कि बातचीत के लिए अपनी टीम भेजें, हम चर्चा करेंगे कि कैसे संविधान की सीमाओं के अंदर उनकी मांग पूरी की जा सकती है।’

इसके अलावा भंवर लाल ने गुर्जर समुदाय से प्रधानमंत्री मोदी पर 5 फीसदी आरक्षण देने का दबाव डालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पीएम ने जनरल कैटेगरी को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया। हमारी सरकार को सत्ता में आए 45 दिन हुए हैं, हम न नहीं कह रहे हैं। अगर वे सड़कों को अवरुद्ध करेंगे तो सरकार भी अपना काम करेगी।

उल्लेखनीय है कि सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश में पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर नेता शुक्रवार शाम से सवाईमाधोपुर के मलारना डूंगर में रेल पटरी पर बैठे हुए हैं। 10-13 फरवरी के बीच उत्तर रेलवे की कुल 73 ट्रेनों को या तो रद किया, बीच में रोका गया या फिर मार्ग परिवर्तित किया गया है। पिछले दो दिनों में 250 से ज्यादा ट्रेने प्रभावित हुई। इनमें उत्तर-पश्चिम रेलवे और पश्चिम-मध्य रेलवे जोन की ट्रेने शामिल हैं।

Back to top button