गुड़ों को CM आदित्यानाथ योगी की चेतावनी, ‘सुधर जाएं या यूपी छोड़कर चले जाएं’

गोरखपुर: यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने गुंडों को खुली चेतावनी दी है कि और कहा कि सुधर जाओ वरना प्रदेश छोड़कर चले जाओ, नहीं ठिकाना जेल होगा.

अपनी लोकसभा सीट गोरखपुर स्थित पार्टी के दफ्तर में आदित्यनाथ योगी ने सूबे की जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाए और कहा कि अगले दो महीने के भीतर सरकार क्या होती है इसका एहसास हो जाएगा.अपनी पुरानी छवि से बाहर आते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी को बड़ी जीत मिली है और पार्टी ने 403 में से 325 सीटें जीती हैं, इसलिए जिम्मेदारी बढ़ गई है और अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए जमकर काम किया जाएगा.आदित्यनाथ योगी ने कहा, हमें आने वाले 2 सालों में हर मौसम और तकलीफ को भूलकर काम करना है. सरकार का कोई व्यक्ति ठेकेदारी ना करे बल्कि उसे मॉनिटर करे.

सरकार में लोगों के भरोसे को जगाने के लिए आदित्यनाथ योगी ने कहा कि कहीं ग़लत काम हो रहा हो तो सिर्फ उन्हें मैसेज कर दें, वो सब दुरुस्त कर देंगे. सरकार और संगठन में बेहतर संवाद और तालमेल का आह्वान किया.खुद की सरकार को हर वक़्त हरकत में रहने वाली और जमकर काम करने वाली बताते हुए उन्होंने कहा, हम 18 से 20 घंटे काम करने आए हैं. जो इतना काम कर सकते हैं रहें या जाएं. UP अपराध मुक्त होगा. किसी को भूखा नहीं सोने देंगे.विकास को आखिरी आदमी तक पहुंचाने का वादा करते हुए आदित्यनाथ योगी ने कहा कि वो रणनीति बनाने वाले हैं, अंतिम व्यक्ति तक सरकार का काम पहुंचे, इसकी शुरुआत करने वाले हैं.

यूपी में विकास हो सकता है और यहां के लोगों को पलायन की जरूरत नहीं है, इस बात का भरोसा दिलाते हुए आदित्यनाथ योगी ने कहा, हमें नकारत्मकता से दूर रहना है और सकारात्मक होकर काम करना है ताकि उत्तर प्रदेश से कोई पलायन ना करे.समाजवादी सरकार की छवि से खुद की सरकार को बाहर निकालने की कवायद में सीएम ने कहा कि यूपी की पहचान बदलेगी. कानून का राज होगा, बिजली होगी, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश होगा.  माताएं-बहनें सुरक्षित महसूस करेंगी, और यही उत्तर प्रदेश की पहचान होगी.और बड़ी जीतआदित्यनाथ योगी ने कहा कि दो साल में लोकसभा चुनाव होने हैं और पहले से भी अच्छे प्रदर्शन की गुंजाइश है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सूबे की 80 में 73 सीटें जीती थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button