गुजरात में निकली बंपर सरकारी वैकेंसी, सैलरी 1 लाख 19 हजार से ज्यादा

पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड ने कंपनी सेक्रेटरी के पद पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदन करने में इच्छुक लोग अपनी पात्रता मानदंड, वेतन, कुल पद, चयन प्रक्रिया, नौकरी विवरण, अंतिम तिथि और आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक देखते हुए अप्लाई करें।

पद का विवरण- कंपनी सेक्रेटरी

कुल पद- 01

शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारों के पास स्नातक के अंतिम वर्ष में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए साथ ही आईसीएसआई और एलएलबी की सदस्यता होना आवश्यक है।

आयु सीमा-  उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 25 अक्टूबर, 2017 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को निर्धारित नियमों के अनुसार आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दिए जाने का प्रावधान है।

आवेदन शुल्क- सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है।

आवेदन प्रक्रिया- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें। पूर्णरूप से भरे हुए ओवदन पत्र के साथ मांगे गए सभी प्रमाणपत्रों एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों को संलग्न कर ‘आई/ सी जनरल मैनेजर (एचआर), पश्चिम गुजरात गुजरात कंपनी लिमिटेड, रजिस्टर्ड एंड कॉर्पोरेट ऑफिस, “पश्चिम गुजरात विज सेवा सदन”, नाना मावा मेन रोड, लक्ष्मीनगर, राजकोट’ के पते पर 14 नवंबर, 2017 से पहले भेज दें। आवेदन भेजते समय लिफाफे के ऊपर “कंपनी सेक्रेटरी के लिए आवेदन” अंकित होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया- आवेदक का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

वेतनमान-  चयनित आवेदक को 72,100-1,19,400 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button