गुजरात में चुनाव की धूम, जानिए किसके हाथों में जाएगी राजकोट की कमान


विजय रूपाणी प्रधानमंत्री के साथ चुनाव की रैलियों में व्यस्त हैं वहीं उनकी पत्नी घर -घर जाकर वोट मांग रही हैं। वो कहती हैं कि बीजेपी ने क्या काम किया है लोग जानते हैं और हम किसी को हराने नहीं लोगों का दिल जीतने के लिए आएं हैं और पहले भी जीतते रहे हैं।
साड़ी लपेटे,चश्मा लगाए, मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ लोग अंजलीबेन का गुलाब की माला से स्वागत करते हैं और वो लोगों से हाथ जोड़कर वोट देने की गुजारिश करती हुई हैं- आमने याद रखजो (वोट देते समय हमें याद रखना), मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक वो घर के बाहर आई एक महिला का हाथ पकड़कर गुजारिश करती हैं और वोटर भी मुस्कुराती हुई कहती हैं- आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, अंजली ने तुरंत ही कहा आपकी ये बातें मेरे आत्मविश्वास को बढ़ा रही हैं।
गुजरात में बीजेपी के प्रवक्ता राजू ध्रुव कहते हैं कि वो बीजेपी की को -वर्कर और मुख्यमंत्री अंजलीबेन ने कैंपेन का पूरा जिम्मा उठा रखा है। वो लोग जो अंजलीबेन को जानते हैं वो बताते हैं कि वो पिछले 30 सालों से बीजेपी की कार्यकर्ता रही हैं और विजय जी से उनकी मुलाकात भी पार्टी कार्यालय में ही हुई थी। ध्रुव बताते हैं कि अंजली वुमन विंग की जेनरल सेक्रेटरी भी रही हैं।
पिछले 22 सालों से बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले राजकोट पश्चिम में इसबार कांग्रेस के इंद्रनील राज्यगुरू विजय रूपाणी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। वो इस कंस्टीट्युएंसी के सबसे अमीर कैंडीडेट भी हैं। पिछले साल ही उन्होंने रूपाणी को खुला चैलेंज भी दिया था।