गुजरात: प्रेम विवाह करने वाली लड़की गायब, दलित लड़के को Upper Caste ससुराल वालों ने मार डाला
आठ जुलाई को कच्छ के गांधीधाम के रहने वाले हरेश ने 181 अभायम हेल्पलाइन पर फोन करके मदद मांगी थी। उसने कहा था कि उसकी पत्नी दो महीने की गर्भवती है और अहमदाबाद ग्रामीण के गांव वारमोर में अपने पिता दशरथ सिन्ह जाला की कैद में है। सोमवार को छह बजे 181 की टीम हरेश को उर्मिला के घर लेकर पहुंची।
181 की टीम में हरेश के साथ राज्य काउंसलर, एक महिला पुलिस कांस्टेबल और ड्राइवर शामिल थे। सरकारी वाहन के अंदर हरेश और ड्राइवर इंतजार में खड़े थे। वहीं कांस्टेबल और काउंसलर उर्मिला के पिता के साथ बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे। 20 मिनट बाद जब दशरथ सिन्ह को अहसास हुआ कि हरेश बाहर खड़ा है तो उन्होंने और सात लोगों ने मिलकर युवक को वाहन से बाहर निकला और उसपर चाकू, तलवार और लोहे की रॉड से हमला किया। पीड़ित की मौके पर मौत हो गई।
आरोपियों ने महिला कांस्टेबल और काउंसलर पर भी हमला किया। इस हमले के दौरान सरकारी वाहन में तोड़-फोड़ की गई। आठों आरोपी रिश्तेदार हैं और वरमोर गांव में ही रहते हैं। हत्या के दिन से ही पीड़ित की पत्नी गायब थी। हरेश और उर्मिला ने छह महीने पहले प्रेम विवाह किया था। वह एक निजी कंपनी में ड्राइवर के तौर पर काम करता था और जब उर्मिला मेहसाणा के कॉलेज में पढ़ती थी तब उसके संपर्क में आया।
हत्या के बाद पुलिस ने दशरथ सिन्ह और छह अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अधिकारियों ने उस जगह का पता बताने से मना कर दिया हैं जहां उर्मिला अपनी मां के साथ रह रही है। चूंकि पीड़ित की पत्नी ने निजता बनाए रखने का अनुरोध किया है।