गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के अरमानों पर फेरा ‘पानी’, IPL 2025 के सिंहासन पर बैठी ‘शुभमन ब्रिगेड’

गुजरात टाइटंस ने सांस थाम देने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर 3 विकेट से मात दी। वानखेड़े स्‍टेडियम पर वर्षाबाधित मुकाबले में गुजरात ने मुंबई को मात देकर प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान हासिल किया।

टूर्नामेंट के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए। गुजरात को बारिश के कारण रुके मुकाबले में 19 ओवर में 147 रन का संशोधित लक्ष्‍य मिला। जीटी ने आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

गुजरात टाइटंस ने मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरी बार पटखनी दी। दोनों टीमों के बीच पिछली भिड़ंत 29 मार्च को हुई थी, जहां गुजरात ने 36 रन से बाजी जीती थी। गुजरात टाइटंस इस जीत के साथ प्‍लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है।

खराब शुरुआत के बाद संभला गुजरात

156 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। शानदार फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन (5) को ट्रेंट बोल्‍ट ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर रिकलटन के हाथों कैच आउट कराया।

इसके बाद कप्‍तान शुभमन गिल और जोस बटलर (30) ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। यह जोड़ी आक्रामक अंदाज अपनाती कि पहले ही अश्विनी कुमार ने बटलर को रिकलटन के हाथों कैच आउट कराया। फिर रदरफोर्ड ने आते ही चौके-छक्‍के जमाए।

बारिश ने मुकाबला बनाया रोमांचक

शुभमन गिल और शेरफेन रदरफोर्ड ने 14वें ओवर तक गुजरात को 100 रन के पार पहुंचा दिया था। तब अंपायर ने दूसरा स्‍ट्रैटेजिक टाइम आउट लिया और बारिश के कारण कुछ देर के लिए खेल रुका। जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो बुमराह ने मुंबई की वापसी कराई।बुमराह ने 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल (43) को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। अगले ओवर में बोल्‍ट ने शेरफेन रदरफोर्ड (28) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया। फिर बुमराह ने शाहरुख खान (6) को बोल्‍ड करके मुकाबले में जान भर दी। इसके बाद अश्विनी कुमार ने राशिद खान (2) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके गुजरात को बैकफुट पर धकेल दिया।

बारिश ने मुंबई के अरमानों पर फेरा पानी

गुजरात ने 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 132 रन बना लिए थे। उसे दो ओवर में 24 रन की दरकार थी। तभी बारिश के कारण फिर मैच रुक गया। अंपायर्स ने कुछ देर बाद मैदान का निरीक्षण किया और मैच शुरू करने का फैसला लिया। गुजरात को 19 ओवर में 147 रन का संशोधित लक्ष्‍य मिला। यानी गुजरात को आखिरी ओवर में 15 रन की दरकार थी।दीपक चाहर ने आखिरी ओवर की जिम्‍मेदारी संभाली। आखिरी गेंद पर गुजरात ने जीत दर्ज की।

मुंबई की पारी का हाल

इससे पहले शुरुआती ओवरों में कैच टपकाने और विल जैक्स की शानदार अर्धतकीय पारी के बाद गुजरात टाइटंस के स्पिनरों राशिद खान और आर साई किशोर ने शानदार वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस को उसके घर वानखेड़े स्टेडियम में आठ विकेट पर 155 रन पर रोक दिया।दोनों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मुंबई के मध्यक्रम को दवाब में ला दिया। गुजरात की टीम ने पावरप्ले में तीन आसान कैच छोड़े, जिसका लाभ उठाते हुए मुंबई को विल जैक्स (53) और सूर्याकुमार यादव (35) ने शुरुआती झटकों के बावजूद अच्छी शुरुआत दी।

स्पिनर्स ने बिखेरा जलवा

लेकिन बीच के ओवरों ने राशिद और साई किशोर ने बाजी को पलट दिया। राशिद ने जहां खतरनाक दिख रहे विल जैक्स को आउट किया तो किशोर ने सूर्या कुमार व कप्तान हार्दिक पांड्या के अहम विकेट चटकाए।प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अहम इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने रिकलटन को आउट कर मुंबई को पहला झटका दिया। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर विल जैक्स को जीवनदान मिला, जब साई सुदर्शन ने उनका कैच टपका दिया।

उधर, रोहित भी चौथे ओवर में केवल सात रन बनाकर अरशद खान का शिकार बने और पावरप्ले के भीतर ही दो विकेट गंवा दिए थे।

जैक्स ने उठाया फायदा

पहले ही ओवर में मिले जीवनदान का लाभ उठाते हुए जैक्स ने दूसरे छोर से मुंबई के गेंदबाजों के विरुद्ध शाट लगाने जारी रखे। उन्होंने सिराज के ओवर में लगातार दो गेंद पर एक छक्का व चौका जड़ा। वहीं सूर्याा ने पर्पल कैप धारक प्रसिद्ध कृष्णा के एक ओवर में तीन चौके जड़ते हुए रनों की गति बढ़ाई। पावरप्ले समाप्त होने तक दोनों ने 56 रन बना लिए थे।हालांकि इस दौरान जैक्स और सूर्या को एक-एक बार जीवनदान मिला। इसका लाभ उठाते हुए विल जैक्स ने केवल 35 गेंदों की पारी में पांच चौके व तीन छक्के लगाए। उन्होंने सूर्या के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। लेकिन जैसे ही ये दोनों बल्लेबाज आउट हुए, गुजरात ने खेल पर पूरी पकड़ बना ली।राशिद ने इससे पहले दो बार डीआरएस भी लिया, लेकिन दोनों बार निर्णय उनके पक्ष में नहीं गया। एक बार गेंद का इंपैक्ट आफ स्टंप से बाहर रहा तो दूसरी बार गेंद स्टंप को मिस करती हुई पाई गई।

अंत में बॉश की आतिशबाजी

123 रन के स्कोर पर सात विकेट गंवा चुकी मुंबई के लिए कार्बिन बॉश (27) ने अंत में कुछ शानदार शाट खेले और 22 गेंदों में दो छक्के व एक चौका लगाते हुए टीम को 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। बॉश, सूर्या और जैक्स के अलावा मुंबई को कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका।

Back to top button