गुजरात टाइटंस कैसे लखनऊ से हार के बावजूद टॉप-2 में रह सकती है? फायदा उठाने से चूक न जाए ‘शुभमन ब्रिगेड’

गुजरात टाइटंस को गुरुवार को आईपीएल 2025 में चौथी शिकस्त झेलनी पड़ी। लखनऊ सुपरजायंट्स गुजरात को उसके होमग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 33 रन पटखनी दी।
गुजरात को मौजूदा सीजन में लखनऊ के हाथों दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके अलावा पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने शीर्ष स्थान वाली गुजरात को मात देने में कामयाबी हासिल की थी।
गुजरात की राह हुई कठिन
इस शिकस्त के बावजूद शुभमन गिल के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में 18 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है। हालांकि, लखनऊ के खिलाफ मिली शिकस्त ने ‘गिल ब्रिगेड’ की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उसके टॉप-2 में रहते हुए लीग चरण खत्म करने की राह कठिन हो गई है।
आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए चार टीमें तय हो गई हैं और ऐसे में टॉप-2 में रहना टीमों के लिए अहम है क्योंकि उसे पहले क्वालीफायर में खेलना होगा और फाइनल में पहुंचने का उसके पास दूसरा मौका भी होगा।
जीटी को अब क्या करना होगा
गुजरात टाइटंस का एक लीग मैच बचा है। उसे 25 मई को अपने होमग्राउंड पर चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना करना है। इस मैच को जीतकर गुजरात 20 अंकों के साथ टॉप-2 पर रह सकती है। आरसीबी और पंजाब दोनों के 12 मैचों में 17 अंक हैं। अगर दोनों टीमों ने अपने शेष दोनों मैच जीते तो वो गुजरात को पीछे छोड़ते हुए 21 अंक पर पहुंच जाएंगी और टॉप-2 में रहेंगी।
गुजरात के लिए समीकरण
चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर 20 अंक पर पहुंचेगी।
आरसीबी या पंजाब एक मैच हार जाए, ताकि वो सर्वाधिक 19 अंक तक पहुंच पाएगी
आरसीबी को एसआरएच और एलएसजी से भिड़ना है, दोनों बाहर हैं, लेकिन खतरनाक हैं।
पंजाब को दिल्ली और मुंबई से भिड़ना है। मुंबई की जीत से पंजाब की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगेगा।
अगर आरसीबी और पंजाब दोनों मैच जीते तो गुजरात 20 अंकों के बावजूद तीसरे स्थान पर रहेगा।
वैसे, तो गुजरात का भाग्य अपने हाथ में है, लेकिन उसे टॉप-2 में रहने के लिए अन्य मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।