गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने गिल का किया बचाव

आईपीएल की फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा टीम के कप्तान शुभमन गिल के मौजूदा फॉर्म से चिंतित नहीं है। नेहरा का मानना है कि अगर गिल का आकलना दो मैच से करेंगे तो यह उनके साथ गलत होगा। गिल फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में ले रहे हैं। चोट के बाद वापसी करते हुए गिल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और शुरुआती दो मैचों में वह बल्ले से दम नहीं दिखा सके हैं।
टी20 में अच्छा नहीं रहा है गिल का प्रदर्शन
गिल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में पिछले 10 मुकाबलों में 181 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140 से भी कम का रहा है। नेहरा पिछले दो आईपीएल सीजन से गिल को नजदीक से देख रहे हैं। उनसे पूछा गया कि क्या वह गिल की मौजूदा फॉर्म से चिंतित है, विशेषकर तब जब आईपीएल का अगला सीजन अब तीन महीने ही दूर है। हालांकि, गुजरात के कोच ने इस सवाल को ही खारिज कर दिया और कहा कि अगर आईपीएल तीन सप्ताह बाद भी होता तो वह गिल को लेकर चिंतित नहीं होते।
नेहरा ने कहा, तीन महीने तो छोड़ दो, अगर आईपीएल तीन हफ्ते बाद भी होता तब भी मैं चिंतित नहीं होता क्योंकि आप टी20 जैसे प्रारूप की बात कर रहे हैं। अगर मैं गलत नहीं हूं तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ दो मैच ही खेले गए हैं। यही हमारी समस्या है। इस प्रारूप में अगर शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को दो-तीन मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर आंका जाए तो मुश्किल होगी।
नेहरा ने विकल्प पर दिया जोर
नेहरा ने कहा कि अगर बदलाव चाहिए तो विकल्पों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा, आपके पास बहुत विकल्प हैं। अगर आप देखना चाहते हैं तो अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को हटा सकते हैं तथा साई सुदर्शन और ऋतुराज गायकवाड़ से पारी का आगाज करा सकते हैं। अगर आप इन्हें भी हटाना चाहें तो वाशिंगटन सुंदर और ईशान किशन से पारी का आगाज करा सकते हैं। इसलिए विकल्प बहुत हैं। अगर आप एक-दो मैच हारते हैं या किसी बल्लेबाज या गेंदबाज के आंकड़े अच्छे नहीं हैं और आप उन्हें बदलने की बात करते हैं तो फिर मुश्किल होगी।
आईपीएल नीलामी को लेकर क्या बोले नेहरा?
अबुधाबी में 16 दिसंबर को होने वाली मिनी नीलामी कोलकाता नाइट राइडर्स (64.30 करोड़ रुपये) और चेन्नई सुपर किंग्स (43.40 करोड़ रुपये) जैसी टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी जो फिर से अपनी कोर टीम बना रही हैं। लेकिन गुजरात को सिर्फ पांच खिलाड़ियों की जरूरत है और उनके पास 12.90 करोड़ रुपये की राशि है। नेहरा ने कहा, हमारी कोर टीम तैयार है और हमने सिर्फ चार-पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया है। अगर आप नई टीम बना रहे होते हैं तब रणनीति अलग होती है।





