जावड़ेकर बोले- विकास पागल नहीं हुआ है कांग्रेस पगला गई है

गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के वरिष्ठ नेता वोटरों को लुभाने और उनसे मिलने के लिए डोर टू डोर पहुंच रहे हैं। बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों का एक दल भी गुजरात में मौजूद है। रविवार को  केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर भी चुनाव के मद्देनजर गुजरात में डटे हुए हैं और वोटरों से मिलने घर-घर पहुंच रहे हैं और वोट मांग रहे हैं।
जावड़ेकर बोले- विकास पागल नहीं हुआ है कांग्रेस पगला गई हैवोटरों से मिलने के दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने विकास के मुद्दे को एक बार फिर से हवा देते हुए कहा, विकास पागल नहीं हुआ है बल्कि कांग्रेस पगला गई है। उन्होंने कहा कि विकास को अपनी जगह पे बना हुआ है। 

बता दें कि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को चुनाव होने हैं। ये विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए नाक का सवाल बन चुका है। अपनी शाख बचाने के लिए बीजेपी के हर दिग्गज नेता गुजरात में कमान संभाल रखी है।    

‘वे लोग एक बस में घूम रहे हैं जबकि हम गुजरात के लोगों के दिल में हैं

विपक्षी कांग्रेस को ‘जन विरोधी’ करार देते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घर-घर जाकर प्रचार अभियान के दौरान कहा, ‘गुजरात में चुनाव जीतने के प्रति भाजपा पूरी तरह आश्वस्त है। राज्य सरकार ने जो काम किया है उसके आधार पर पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी।’ 

उन्होंने कहा, ‘गुजरात में राज्य सरकार ने जो सबसे महत्वपूर्ण काम किया है उसमें नर्मदा का पानी राज्य के सूखाग्रस्त इलाके सौराष्ट्र और कच्छ तक लाना शामिल है।’ 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। कांग्रेस ने हमेशा से नर्मदा परियोजना को रोकने की कोशिश की। यह (कांग्रेस) जन विरोधी है और इसलिए लोग (भाजपा) सरकार के साथ हैं जिसने क्षेत्र में पानी लाने का काम किया है।’ 
उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए कहा, ‘वे लोग एक बस में घूम रहे हैं जबकि हम गुजरात के लोगों के दिल में हैं।’

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button