गाजियाबाद में खौफनाक हत्या! किरायेदार दंपति ने मकान मालकिन का गला घोंटा

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है। जहां के ओरा कायमेरा सोसाइटी में रहने वाले किरायेदार अजय गुप्ता और उनकी पत्नी आकृति गुप्ता ने अपनी मकान मालकिन दीपशिखा शर्मा की हत्या कर दी। हत्या का कारण बताया जा रहा है मकान और किराये को लेकर विवाद।

विवाद और हत्या की वारदात
सूत्रों के मुताबिक, दीपशिखा शर्मा 17 दिसंबर 2025 को अपने फ्लैट नंबर 506 में किराया वसूलने गई थीं। इसी दौरान किरायेदारों और मालकिन के बीच बहस हो गई। इस विवाद के बाद अजय और आकृति ने दीपशिखा का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उन्होंने शव को लाल रंग के सूटकेस में भरकर बेड के बॉक्स में छिपा दिया।

संदिग्धता और खुलासा
दीपशिखा देर रात तक घर नहीं लौटीं, तो उनकी मेड ने शक किया और फ्लैट पर पहुंची। तलाशी के दौरान बेड में रखे सूटकेस में दीपशिखा का शव बरामद हुआ। सीसीटीवी फुटेज में मृतका को शाम के समय फ्लैट की तरफ जाते देखा गया था, लेकिन वह वापस बाहर नहीं निकली।

आरोपी का रोंगटे खड़े कर देने वाला कबूलनामा
सोसाइटी के सजग निवासियों ने अजय और आकृति को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। दोनों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया। अजय ने कहा, “मैंने चुन्नी से उसका गला घोंटा और फिर टुकड़े-टुकड़े कर दिए, लाश सूटकेस में है।” वहीं आकृति ने भी कबूल किया कि “हम दोनों ने मिलकर हत्या की।”दंपति ने हत्या की वजह मकान मालकिन की प्रताड़ना और अपमान बताया। उनका आरोप था कि दीपशिखा उन्हें खाना नहीं खाने देती थी और घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाती थी।

भागने की कोशिश में पकड़े गए आरोपी
हत्या के बाद अजय और आकृति मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सोसाइटी के लोग उन्हें पकड़ने में सफल रहे। शोर सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की कार्रवाई
पकड़े जाने के बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और उनका कबूलनामा रिकॉर्ड किया। सहायक पुलिस आयुक्त उपासना पाण्डेय ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और शव कब्जे में ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button