गांव में कच्चे मार्गों से आवागमन करने वाली करीब 20 हजार आबादी के लिए ये है अच्छी खबर….

गांव में कच्चे मार्गों से आवागमन करने वाली करीब 20 हजार आबादी के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही उन्हें पक्की सड़क आवागमन के लिए मिल सकेगी। इसके लिए शासन ने जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में राज्य सड़क निधि के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 में तीन सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है। 5.10 किलोमीटर की लंबाई में सड़क निर्माण पर 2.98 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। तरबगंज विधानसभा क्षेत्र में चार किलोमीटर व गोंडा सदर विधानसभा क्षेत्र में 1.10 किलोमीटर की लंबाई में सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग कराएगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था को बजट भी आवंटित कर दिया गया है। विशेष सचिव संजय कुमार उपाध्याय ने बजट आवंटित करने के साथ ही लोक निर्माण विभाग को निर्धारित प्रक्रिया पूरी करके कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। इनसेट
कहां कौन सी सड़क हुई मंजूर
– तरबगंज विधानसभा क्षेत्र में आजादनगर-दुर्जनपुर मार्ग से कोटियाधाम, कोरीगांव, भगवान मौर्या के घर होते हुए प्राथमिक विद्यालय हिलालपुर बढ़वागांव संपर्क मार्ग, लंबाई दो किलोमीटर, उमरी-सिधौटी संपर्क मार्ग किलोमीटर दो से बाएं मिश्रनपुरवा, राजमन बाबा स्थान, दोहरीजोत होते हुए कुंजीपुरवा संपर्क मार्ग, लंबाई दो किलोमीटर व सदर विधानसभा क्षेत्र में खैरा का मजरा सोनवासा (नौशहरा) संपर्क मार्ग, लंबाई 1.10 किलोमीटर निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। मिलेगी सुविधा
राज्य सड़क निधि से मेरे विधानसभा क्षेत्र में दो सड़कों की स्वीकृति हुई है, इससे कई गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इस सड़क से धार्मिक स्थलों को भी जोड़ने का प्रयास किया गया है। पब्लिक को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।