गांधी जयंती विशेष: जब खादी के डायरी-कैलेंडर में पीएम मोदी के चित्र को लेकर हुआ था विवाद…
5 जनवरी 2018 को इसी विवाद के बीच हरियाणा की बीजेपी सरकार के अनिल विज तो यहां तक बोल पड़े कि अब करेंसी नोटों से भी गांधी की फोटो हटाने का वक्त आ चुका है। बकौल उनके आज की तारीख में मोदी तो गांधी से भी बड़े ब्रांड बन चुके है।