गाँव वालों 2 बार मुड़वाया महिला का सिर, बोली- पहले बेटा छ‍िना- अब ये सजा

झांसी (यूपी). यहां ललितपुर में एक परिवार को समाज से बहिष्कार कर दिया गया है। इतना ही नहीं उस परिवार की एक महिला का सिर तक मुड़वा दिया, उसे भूखा-प्यासा रखकर नंगे पैर चलने के मजबूर कर दिया है। बताया जा रहा है कि महिला के ऊपर उसी के बेटे का मर्डर करने का आरोप है।गाँव वालों 2 बार मुड़वाया महिला का सिर, बोली- पहले बेटा छ‍िना- अब ये सजा

पीड़ित के बेटे की मिली थी डेडबॉडी…

– मामला जिला मुख्यालय से लगभग 60 किमी दूर स्थित तहसील महरौनी के भदौरा गांव का है। जहां पीड़ित वृंदावन का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर बताया जाता है।
– बीते जुलाई के महीने में उसका गांव में एक परिवार से झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद उसके बेटे लक्ष्मण (20) की बॉडी एक पेड़ से लटका मिला था।
– पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें चोट के निशान थे। जिसमें प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा था।
– कुछ दिनों बाद गांव में अफवाह फैल गई कि मां ने ही बेटे का मर्डर किया है। आरोप है कि विरोधियों के इशारे पर गांव में पंचायत लगाई गई और प्रधान नाथूलाल और उसके साथियों ने वृंदावन की पत्नी गेंदाबाई का पूरे गांव के सामने सिर मुंडवा दिया। परिवार को गांव के बाहर नंगे पैर जंगल में रहने का फरमान सुना दिया गया।
– गांव के सार्वजनिक कुओं, नलों व हैंडपंपों पर जाने की रोक लगा दी गई। साथ ही रिश्तेदारों के यहां एवं बाजार न जाने से रोका गया। ये भी बोला गया कि गांव का जो व्यक्ति इस परिवार के खेतों को जोतेगा और बोएगा उसे इलाहाबाद में गंगा स्नान करने जाना पड़ेगा।

बेटे को मारकर उसका इल्जाम भी लगाया

– स्थानीय निवासी शत्रुघन सिंह ने कहा, ”कुछ दिन पहले पीड़ित महिला के बेटे की डेडबॉडी पेड़ पर लटकी मिली थी। जब इसकी सूचना पुलिस को देने की बात कही गई तो घर वालों ने मना कर दिया।”
– ”बात जब प्रधान के पास पहुंची तो उन्होंने पंचायत बुलाई। इस दौरान महिला को बेटे की मौत का जिम्मेदार माना गया। जुर्माने के तौर पर उसकी जमीन बेचकर 1 लाख रूपए वसूला गया।”

– गेंदाबाई ने कहा, ”मेरे बेटे का मर्डर हुआ था, पंचायत ने इसका जिम्मेदार हमें ही बता दिया और गांव से बाहर से निकाल दिया गया। ढ़ाई महीने से हम गांव से बाहर रह रहे है। 2 बार हमारे सिर का मुंडन किया गया।”
– ”पंचों ने हमारी जमीन बिकवा दी। रूपए से पूड़ी, सब्जी, बूंदी की दावत की गई। भरी पंचायत में 2 बार सिर को मुडवाया गया। मेरे ही ऊपर मेरे बेटे की हत्या का आरोप लगाया गया।”
– भूखे प्यासे हम रह रहे थे किसी ने पानी पीने को नहीं दिया। मुझे बहुत दुख है कि मेरे 22 साल के बेटे की पहले मौत हुई और उसका इल्जाम भी मेरे ऊपर आ गया। पुलिस ने भी हमारी मदद नहीं की।”

– वृंदावन ने आरोप लगाते हुए कहा, ”ग्राम प्रधान और पंचों ने मिलकर मेरी जमीन बिकवाकर एक लाख रूपए हड़प लिया। दंड के तौर पर मेरी पत्नी का गांव वालों के सामने मुंडन करवा दिया। इलाहाबाद स्नान के लिए भेजा गया। इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले भी मेरे परिवार की महिला का मुंडन कराया गया था।”

ये भी पढ़ें: बढ़ी कीमतों से टमाटर सुर्ख लाल तो प्याज रुला रहा, अभी राहत की उम्मीद नहीं

पूरे मामले पर DM ने ये कहा

– डीएम मानवेन्द्र सिंह ने कहा, ”पूरे मामले की एलआईयू और एसडीएम महरौनी से जांच कराई गई है। मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। इस मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों और अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जा रहा है।”
– ग्राम प्रधान नाथूराम कुशवाहा ने कहा, ”मृतक की मां व दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के बीच अवैध संबंध थे। इन दोनों ने मिलकर हत्या की है। पूरा मामला सामने आने के बाद सच्चाई पता चल जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button