गर्लफ्रेंड संग लंच का लिया मजा वरुण धवन ने, देखेँ फ़ोटो

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन को हाल ही में एक रेस्टोरेंट पर अपनी लेडी लव नताशा दलाल के साथ बाहर निकलते देखा गया है. वरुण धवन के एक इंस्टाग्राम फैंस पेज पर शेयर की गई कुछ तस्वीरों में वरुण, जो कि पत्रकारों के सामने हमेशा पोज देने को तैयार रहते हैं, वहां उपस्थित मीडिया को नजरअंदाज करते हुए अपनी कार की ओर बढ़ते नजर आए.

आपको बता दें कि अभिनेता वरुण एक काले रंग के ट्रैक पैंट और एक हरे रंग की टी-शर्ट जिसके पीछे ‘पारडन माई फ्रेंच’ स्लोगन लिखा हुआ था और एक कैप में नजर आए. वहीं उनके गर्लफ्रेंड नताशा स्कर्ट और सफेद टी-शर्ट और खुले बालों में नजर आईं.

नताशा के साथ रिलेशनशिप में हैं वरुण…

बता दें कि वरुण पिछले कुछ समय से नताशा के साथ रिलेशनशिप में हैं, हलांक  अपनी निजी जिंदगी को वह अकसर छिपाकर हे रखते हैं. हाल ही में उन्होंने नताशा संग अपने रिश्ते के बारे में बात की थी और अब खबर है कि दोनों इस साल शादी कर सकते हैं. फिल्म के प्रोडक्शन टीम से जुड़े करीबी सूत्र ने कहा है कि वरुण धवन द्वारा डायरेक्टर रेमो डिसूजा से फिल्म की रिलीज डेट अगले साल शिफ्ट करने की अपील की गई थी और इसके पीछे वजह दिसंबर में उनकी और नताशा की शादी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button