गर्मी में AC का सस्ता जुगाड़, 1000 रुपये में ठंडी हवा का जुगाड़, बिजली का बिल भी होगा कम

सोशल मीडिया पर इतने प्लेटफॉर्म हैं कि कब यहां क्या वायरल हो जाए, कहा नहीं जा सकता है. कभी तो यहां यूं मजेदार वीडियो वायरल हो जाते हैं तो कई बार ऐसा भी होता है कि लोग खुद अपने टैलेंट को शोकेस कर रहे होते हैं. ये ज़रूरी नहीं है कि ये टैलेंट सिर्फ नाचने-गाने या फिर एक्टिंग तक ही सीमित रहे, कई बार ऐसे जुगाड़ू टैलेंट भी होते हैं, जोफटाफट वायरल हो जाते हैं. एक ऐसे ही शख्स की जुगाड़ू प्रतिभा हम आपको दिखाने वाले हैं.

एक शख्स ने ऐसा देसी जुगाड़ बताया है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. इसमें आप चिलचिलाती गर्मी में बिना ज्यादा बिजली खर्च किए ठंड का एहसास कर सकते हैं. इस वीडियो में शख्स ऐसा ही करता हुआ नज़र आ रहा है. उसे देखकर आप इसकी तारीफ भी करेंगे और आपको ये दिलचस्प भी लगेगा.

गर्मी में मिलेगी ठंडक, वो भी सस्ते में
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता एक शख्स ने टेबल फैन का इस्तेमाल करके जुगाड़ किया है. इसके ज़रिये गर्मी से तुरंत राहत मिलेगी. इस शख्स ने एक टेबल फैन लिया, फिर उसके आगे के कवर को हटाकर प्लास्टिक की बोतल का आगे का हिस्सा काटकर उसे इस पर फिट कर दिया. बोतल को एक मोटे पाइप से जोड़ा गया है. ठंडक लाने के लिए इस पाइप को एक बॉक्स से कनेक्ट किया गया है, जिसमें बर्फ को रखा गया है. इस काम को काफी सावधानी से किया गया है, ताकि कोई खतरा न हो.

लोगों ने कहा- कमाल कर दिया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @muthuranji नाम के यूजर की ओर से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 8 मिलियन से ज्यादा लोगों के व्यूज मिल चुके हैं और 2 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. लोगों ने इस पर दिलचस्प रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘ये तो कम बजट का AC है.’ एक अन्य यूज़र का कहना था कि ये सस्ता जुगाड़ जबरदस्त है.

Back to top button