‘गर्मी में वलीमा नहीं रख रहे, इन्होंने जंग रख दी’, भारत के एक्शन पर पाकिस्तान के मीम्स, इंडियन बोले- सीरियस कब होगे?

पहलगाम में हुए क्रूर नरसंहार के बाद भारत, पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन में आ गया है. पाकिस्तान ने भी इसके बाद शिमला समझौता रद्द करने की घोषणा कर दी. माहौल इतना तनाव भरा है लेकिन पाकिस्तान की सोशल मीडिया आर्मी को मानो इसका कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है. एक्स से लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम तक पर उन्होंने मीम अटैक कर रखे हैं, जिसमें वो भारत से ज्यादा अपने ही देश का मज़ाक बना रहे हैं.

भारत में पाकिस्तानी दूतावास बंद हो गया, अटारी बॉर्डर को सील कर दिया गया और 65 साल पुरानी जल संधि को भी स्थगित कर दिया गया है. माहौल काफी गंभीर है बावजूद इसके इंटरनेट पर अलग ही मस्खरी जारी है. पाकिस्तान की जनता दोनों देशों में तनाव के बाद भी मीम अटैक में जुटी हुई है.

‘हम वलीमा नहीं रख रहे, इन्होंने जंग रख दी’
पाकिस्तान की आम जनता में डर का माहौल है कि कहीं जंग ना छिड़ जाए. वे अपने देश को ही ट्रोल कर रहे हैं कि खराब अर्थव्यवस्था में युद्ध कैसे करेंगे? पाकिस्तान की जनता इन हालात में ह्यूमर को ही हथियार बना चुकी है.

Back to top button