गर्मी की छुट्टियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो भारत की ये 5 जगहें हैं एकदम परफेक्ट!

गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने जाना काफी मजेदार होता है। रोज की भाग-दौड़ से ब्रेक लेने का यह एक अच्छा मौका होता है। हालांकि इस दौरान किन जगहों (Summer Vacation Spots in India) पर घूमने जाना चाहिए यह डिसाइड करना काफी मुश्किल हो जाता है। यहां हम आपको 5 ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जो बेहद खूबसूरत हैं और यहां तापमान भी ज्यादा नहीं होता।

गर्मी की छुट्टियां आते ही हर किसी का मन ठंडी और सुकून भरी जगहों पर घूमने का करता है। रोज के काम से ब्रेक लेकर खुद को तरोताजा करने का यह अच्छा मौका होता है। भारत में ऐसी कई खूबसूरत जगहें (Summer Vacation Destinations in India) हैं, जहां आप गर्मी से राहत पा सकते हैं और अपनी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं। आइए जानते हैं भारत की 5 ऐसी ही जगहों के बारे में, जो गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए परफेक्ट हैं।

शिमला, हिमाचल प्रदेश
शिमला, जिसे “क्वीन ऑफ हिल्स” कहा जाता है, गर्मियों में घूमने के लिए एक परफेक्ट जगह है। यहां का मौसम गर्मियों में भी सुहाना रहता है और तापमान 15-25°C के बीच बना रहता है।

कहां-कहां घूम सकते हैं?
मॉल रोड- यहां आप शॉपिंग और लोकल खाने का आनंद ले सकते हैं।
कुफरी- शिमला से करीब 20 किमी दूर स्थित यह जगह एडवेंचर के शौकीनों के लिए बेहतरीन है।
जाखू मंदिर- यह मशहूर हनुमान मंदिर पहाड़ी की चोटी पर स्थित है और यहां से शिमला का नजारा लाजवाब दिखता है।
शिमला में आप ट्रैकिंग, परिवार के साथ पिकनिक और प्रकृति की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।

मनाली, हिमाचल प्रदेश
मनाली एक पॉपुलर हिल स्टेशन है, जो एडवेंचर और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर है। गर्मियों में यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है।

कहां-कहां जा सकते हैं?
रोहतांग पास- यह ऊंचाई पर स्थित एक खूबसूरत दर्रा है जहां बर्फबारी का मजा लिया जा सकता है।
हिडिम्बा मंदिर- यह प्राचीन मंदिर प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है।
सोलंग वैली- यहां आप पैराग्लाइडिंग, जिपलाइनिंग और अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं।
मनाली में आप ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग और कैम्पिंग का मजा भी उठा सकते हैं।

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
दार्जिलिंग, जिसे “टी कैपिटल” भी कहा जाता है, अपनी खूबसूरत चाय बागानों और ठंडी हवाओं के लिए जाना जाता है। गर्मियों में यहां का तापमान 12-20°C के बीच रहता है।

कहां-कहां घूम सकते हैं?
टाइगर हिल- यहां से आप कंचनजंघा पहाड़ और सन राइज का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं।
बतासिया लूप- यह एक खूबसूरत रेलवे ट्रैक है जो हरे-भरे पहाड़ों से घिरा हुआ है।
दार्जिलिंग चाय बागान- यहां आप चाय की पत्तियों के प्रोडक्शन की प्रक्रिया को देख सकते हैं।
दार्जिलिंग में टॉय ट्रेन की सवारी और लोकल खाने का मजा भी लिया जा सकता है।

ऊटी, तमिलनाडु
ऊटी, जिसे “नीलगिरि की रानी” कहा जाता है, दक्षिण भारत का एक अहम हिल स्टेशन है। यहां की हरियाली और ठंडी हवाएं गर्मियों में सुकून देती हैं।

कहां-कहां जा सकते हैं?
बोटानिकल गार्डन- यहां आप रेयर पौधों और फूलों की कई प्रजातियां देख सकते हैं।
ऊटी लेक- इस खूबसूरत झील पर बोटिंग का आनंद लिया जा सकता है।
डोडाबेट्टा पीक- यह नीलगिरि की सबसे ऊंची चोटी है जहां से आसपास का मनोरम दृश्य दिखाई देता है।

ऊटी में चॉकलेट और स्थानीय चाय का स्वाद भी चखा जा सकता है।

लद्दाख, जम्मू-कश्मीर
लद्दाख अपने रोमांचक लैंडस्केप और बौद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है। गर्मियों में यहां का मौसम सुहावना होता है, जो इसे घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह बनाता है।

कहां-कहां जा सकते हैं?
पैंगोंग लेक- यह नीले पानी की झील अपने शांत वातावरण के लिए मशहूर है।
नुब्रा वैली- यहां आप बैक्ट्रियन ऊंट की सवारी का अनुभव ले सकते हैं।
लेह पैलेस- यह ऐतिहासिक महल लद्दाख की संस्कृति को दर्शाता है।

लद्दाख में आप मोटरबाइक ट्रिप, ट्रैकिंग और स्टार गेजिंग का आनंद ले सकते हैं

Back to top button