गणेश चतुर्थी में बजे लाउडस्पीकर, पर इस बात का रहे पूरा ध्यान बोले ये सिंगर…
आजकल का सबसे चर्चित मुद्दा लाउडस्पीकर एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार मशहूर बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर विशाल डडलानी ने मामला उठाया है. उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर बजाए जाने वाले स्पीकरों पर चिंता जताई है. विशाल ने लोगों से अपील की है कि रात 10 बजे के बाद स्पीकर ना बजाएं.
एक अखबार में लाउडस्पीकर पर बने कार्टून का जवाब देते हुए विशाल ने ट्विटर पर कहा , “यह सच है! बहुत सारे पंडाल मेरे गाए हुए गानों को गणेश चतुर्थी के दौरान बजाते हैं. इसे मैं भी बहुत एंजॉय करता हूं. लेकिन रात 10 बजे के बाद स्पीकर बंद करने की डेडलाइन क्या सच में लागू हो रही है?”
अगले ट्वीट में विशाल ने कहा, 2003-04 से मैं वर्ली में छोटे से गणेश पंडाल को स्पॉन्सर कर रहा हूं. भगवान गणेश की ईको-फ्रेंडली मूर्तियां और लाउडस्पीकर नहीं बजाने का मैं हिमायती रहा हूं.
विशाल ने ट्वीट पर पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा, मेरी शिकायत सिर्फ इतनी है कि पुलिस कॉलोनी खुद रात 10 बजे की डेडलाइन का पालन नहीं करती. निश्चित रूप से उन्हें नेतृत्व कर उदाहरण देना चाहिए?
बता दें, इससे पहले भी मस्जिदों में अजान के दौरान बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर माहौल गरमा चुका है. सबसे पहले इस मुद्दे को सिंगर सोनू निगम ने उठाया. उन्होंने कहा सुबह-सुबह अजान की आवाज से उनकी नींद खराब हो जाती है. अगर वो मुस्लिम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों उठना पड़ता है. इस विवाद के बाद फिल्म इंडस्ट्री भी दो पक्षों में बंट गई थी. अजान विवाद के चलते सोनू को सिर तक मुंडवाना पड़ गया था.