आज गणेश चतुर्थी है और एक खास योग भी बन रहा है। बुधवार और गणेश चतुर्थी दोनों ही एक साथ पड़ने की वजह से इसका विशेष महत्व है क्योंकि बुधवार का दिन भगवान गणेश का दिन माना जाता है। इस विशेष योग में अगर भगवान गणेश की विधिवत पूजा की जाय तो व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी हो जाती है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है और किसी भी शुभ कार्य करने से पहले उनकी पूजा जरूर की जाती है।
अगर आप के ऊपर किसी तरह की परेशानी आ रही तो इस विशेष योग में भगवान गणेश की पूजा करने से सारे कष्ट दूर हो जाते है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर सुबह स्नान आदि करके पूजा के लिए भगवान गणेश की मूर्ति को चौकी के ऊपर लाल कपड़ा रख कर पूजा की शुरुआत करनी चाहिए। इसके बाद पूजा का संकल्प लेते हुए उन्हें अक्षत, रौली, चंदन, पान, धूप और उनका पंसदीदा चीज लड्डू और दूर्वा उन्हें अर्पित करें। आज के दिन विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा करने और भगवान के सामने घी का दीपक जलाने से हर मनोकामना पूरी होती है।अगर आपके ऊपर पिछले कई दिनों से कोई संकट चल रहा और तमाम कोशिश के बाद भी इससे निजात नहीं मिल पा रही है तो इस दिन साबूत हल्दी की गांठ भगवान को चढ़ाने पर परेशानी दूर हो जाती है।