खोड़ारे के बनगवां में ब्राइट फ्यूचर स्कूल में हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने किया बड़ा राजफाश
खोड़ारे के बनगवां में ब्राइट फ्यूचर स्कूल में हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने बड़ा राजफाश किया है। स्कूल को उड़ाने व प्रबंधक को मारने का ठेका लेने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके जरिए यह खुलासा हुआ है कि विस्फोट में प्रयुक्त जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर, फ्यूज वायर व ड्राई बैटरी चार्जर बिहार के सासाराम से खरीदा गया था।
20-21 जुलाई की रात स्कूल में विस्फोट किया गया था। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। इस मामले में प्रबंधक ने मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच कर रही पुलिस ने तीन अगस्त को मिर्जापुर के वसीम अहमद व वाराणसी के साहिल खान को पकड़ा था। आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस को बिहार के अरवल जिले के थाना अरवल के मोथा निवासी अफसर इमाम खान उर्फ मंटू के बारे में जानकारी हुई। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि मंटू को हथियागढ़ क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
इनसेट
हरेक सदस्य को मिलने थे एक-एक लाख रुपये
– मास्टर माइंड हामिद ने स्कूल प्रबंधक को मारने व उसके स्कूल को बम से उड़ाने का पूरा ठेका मंटू को दिया था। उसने ही अपने साथियों के साथ वारदात में प्रयुक्त उपकरण खरीदे थे। वहां से इसे गोंडा लाया गया था। घटना के लिए स्कूल की एक माह से रेकी की जा रही थी। वारदात में अब तक सात लोगों की सहभागिता सामने आई है। घटना के बाद गिरोह के प्रत्येक सदस्य को इसके लिए एक-एक लाख रुपये मिलने थे।