खेत में था किसान, तभी दिखा एक रहस्मयी घड़ा, खुशी से उछला, अंदर झांक देखा तो हो गया मायूस

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के असरासी गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब किसान हरिओम उर्फ झब्बू के खेत में एक विशाल घड़ा निकला. यह घटना कादरचौक क्षेत्र की है. किसान धान की रोपाई के लिए खेत में पानी भर रहा था, तभी उसने देखा कि एक जगह पानी तेजी से जमीन में समा रहा है. शक होने पर उसने मिट्टी हटाई तो एक घड़े की झलक मिली.
गांव में फैली खजाने की खबर
घड़ा दिखते ही गांव में यह चर्चा फैल गई कि खेत में खजाना मिला है. देखते ही देखते पूरे गांव के लोग खेत पर जमा हो गए. ग्रामीणों ने मिलकर उस जगह की खुदाई की और घड़े को बाहर निकाला. घड़े का आकार बड़ा था और उसकी बनावट काफी पुरानी लग रही थी, जिससे लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई.
घड़े में निकली सिर्फ काली मिट्टी और कंकड़
लोगों को उम्मीद थी कि घड़े के अंदर कोई बेशकीमती खजाना होगा या फिर कुछ रहस्यमय वस्तु मिलेगी, लेकिन जैसे ही उसे खोला गया, सबको निराशा हाथ लगी. घड़े के अंदर केवल काली मिट्टी और कुछ कंकड़ निकले.
अब भी बना है रहस्य
घड़े को गांव के अजीत नामक व्यक्ति ने अपने घर पर रख लिया है. हालांकि यह अभी भी रहस्य बना हुआ है कि इतना पुराना घड़ा वहां कैसे पहुंचा. कुछ ग्रामीणों का मानना है कि यह घड़ा प्राचीन काल का हो सकता है. सोशल मीडिया पर भी इस घड़े की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं.