खूबसूरत चीनी महिलाओं का धोखा! खुद लड़की ने खोल दिया राज, यूं बदसूरत भी बन जाती है हसीना

सोशल मीडिया पर इन दिनों चीनी महिलाओं की ब्यूटी ट्रिक्स की चर्चा जोरों पर है. Douyin (चीनी टिकटॉक) और Xiaohongshu पर कई लड़कियां अपने “सीक्रेट्स” शेयर कर रही हैं कि कैसे वे परफेक्ट गोरी-स्लिम टांगें, क्यूट आंखें और आइडियल फेस शेप क्रिएट करती हैं.
अगर आपको भी चीनी लड़कियां खूबसूरत लगती हैं तो ये खबर पढ़कर आपके होश उड़ जायेंगे. खुद एक चीनी लड़की ने अपने देश की बाकी लड़कियों की असलियत का खुलासा कर दिया. जिस लड़की को आप खूबसूरत समझ रहे हैं, वो कई तरह के ट्रिक्स लगा कर ऐसी ख़बसूरती पाती हैं. इसमें नकली गोरी टांगों से लेकर गोल सिर तक शामिल है. आखिर क्या है ये सीक्रेट हैक?
चीनी लड़की का खुलासा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो में चीनी लड़की ने खुद इन ट्रिक्स का खुलासा किया, जिससे लोग हैरान हैं. लड़की ने बताया कि आखिर चीन में क्या-क्या नकली हो सकता है? इसमें गोरी टांगों से लेकर उभरे हुए आइबैग तक शामिल हैं.
पहली ट्रिक: गोरी और स्लिम टांगें दिखाने के लिए स्किन कलर टाइट्स
ठंड के मौसम में चीनी लड़कियां फ्लीस लाइंड न्यूड टाइट्स पहनती हैं, जो बाहर से नंगे पैर जैसे लगते हैं. ये टाइट्स गर्म रखती हैं और लेग्स को स्लिम-स्मूथ दिखाती हैं. अमेजन पर ये “fake bare legs tights” वायरल हैं. कई ब्रांड्स जैसे WOWARKI इन्हें बेचते हैं, जो ट्रांसलूसेंट और फ्लीस से भरे होते हैं. लड़कियां शॉर्ट स्कर्ट या ड्रेस के साथ पहनकर “नो स्टॉकिंग्स” लुक देती हैं.
दूसरी ट्रिक: आंखों के नीचे फेक एग्यो सैल (चीनी में wò cán या लाइंग सिल्कवर्म)
कोरियन ब्यूटी से इंस्पायर्ड यह ट्रेंड चाइनीज मेकअप में पॉपुलर है. आंखों के ठीक नीचे हल्की पफी लाइन ड्रॉ की जाती है, जो मुस्कुराते समय दिखने वाली नेचुरल फैट को इमिटेट करती है. यह आंखों को बड़ी, ब्राइट और यंग दिखाती है. इसे आईशैडो, हाइलाइटर और पेंसिल से बनाया जाता है. Douyin मेकअप में यह जरूरी स्टेप है, जो इनोसेंट-क्यूट लुक देता है.
तीसरी ट्रिक: कुछ वायरल स्टोरीज में गोल सिर या परफेक्ट हेड शेप के लिए हेयर पैच या स्टाइलिंग का जिक्र है, लेकिन मुख्य ट्रेंड फेक बेली बटन स्टिकर्स हैं. लड़कियां हाई वेस्ट क्लोथ्स के साथ फेक नेवल स्टिकर्स लगाती हैं, जो टॉर्सो को लंबा और लेग्स को लंबी दिखाते हैं. यह ट्रेंड 2023 में वायरल हुआ था.
क्यों मशहूर है ये ट्रिक्स?
चाइनीज ब्यूटी स्टैंडर्ड्स में पेल स्किन, बड़ी आंखें, स्लिम फिगर और यंग लुक टॉप पर हैं. Douyin फिल्टर्स और मेकअप से परफेक्ट इल्यूजन क्रिएट होता है. कई इंफ्लुएंसर्स कहती हैं कि खुद को एक्सप्रेस करने के लिए वो ऐसा करती हैं. लेकिन क्रिटिक्स कहते हैं कि ये अनरियल स्टैंडर्ड्स प्रमोट करते हैं, जिससे यंग लड़कियां प्रेशर फील करती हैं. सोशल मीडिया पर इसे लेकर मिले जुले रिएक्शन सामने आएं. कुछ लोग इसे कूल और स्मार्ट बताते हैं, तो कुछ कहते हैं कि ये धोखा है. हालांकि, अब वेस्टर्न यूजर्स भी इसे ट्राई कर रहे हैं.





