खुशखबरी: मशहूर सिंगर अंकित तिवारी बने बेटी के पिता, महेश भट्ट ने किया नामकरण

‘आशिकी 2’ में ‘सुन रहा है न तू’ गाकर मशहूर हुए अंकित तिवारी बेटी के पिता बने हैं। अंकित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेबी गर्ल के साथ फोटो शेयर की है। अंकित तिवारी ने इंस्टाग्राम पर पत्नी और बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि भगवान ने मुझे इस साल का सबसे अच्छा तोहफा दिया है। इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है।

अंकित तिवारी की बेटी का नाम आर्या तिवारी रखा गया है। ये नाम मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट ने दिया है। खुद अंकित तिवारी ने ही इस बात की जानकारी दी है। पल्लवी ने 28 दिसंबर 2018 को बेटी को जन्म दिया था। महेश भट्ट अंकित की जिंदगी में खास जगह रखते हैं। अंकित तिवारी ने बताया, भट्ट साहब ने ही मुझे ब्रेक दिया था और मैं आज जो कुछ भी हूं, उनकी वजह से हूं। मैं चाहता था कि मेरी बेटी को भी भट्ट साहब का आशीर्वाद मिले।
बता दें अंकित ने पिछले साल 23 फरवरी को पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर पल्लवी शुक्ला के साथ शादी की थी। पल्लवी को अंकित की दादी ने पसंद किया था। दरअसल अंकित की दादी राम कुमारी तिवारी को झांसी रेलवे स्टेशन पर बैठी एक खूबसूरत लड़की मिली थी। इसी दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई और अंकित की दादी को पल्लवी इतनी पसंद आई कि उन्होंने उसके घरवालों से शादी की बात कर ली।
अंकित तिवारी ने फिल्म ‘आशिकी-2’, ‘एक विलन’, ‘अलोन’ जैसी कई फिल्मों में गाने गाए हैं। फिल्म ‘आशिकी-2’ के गाने सबसे ज्यादा हिट हुए थे।