खुशखबरी : चाय से अब बन जायेगा शराब, जानकर हो जायेंगे हैरान

कई लोगों की इतनी आदत होती है कि चाय अगर ना मिले तो नींद नहीं खुलती। जब भी बोरियत होती है तब हम चाय पी लेते हैं। लेकिन कुछ लोगों को वाइन पीने की भी आदत होती है जिसके चलते वो वाइन की तलाश में रहते हैं। आपको ये बात जानकर आपको भी हैरानी होगी कि च से अब वाइन भी तैयार की जा रही है।

फ्लेवर की वाइन:
5 वैज्ञानिकों ने ऐसी वाइन तैयार की है जिसे चाय से बनाया गया है। असम की राजधानी जोरहाट में मौजूद टोकलाई टी रिसर्च इंस्टीट्यूट में यह अनोखे फ्लेवर की वाइन तैयार की गई है।
टी-वाइन की वैरायटी:
# इस संस्था के माइकोलॉजी और माइक्रो-बायोलॉजी विभाग के वैज्ञानिकों ने इस टी-वाइन की तीन वैराइटी तैयार की है।
# सीटीसी वाइन, ऑर्थोडॉक्स वाइन और ग्रीन टी वाइन। ये वाइन ऐसी है जिससे शुगर लेवल कंट्रोल होती है। यह वाइन ऑरगैनिक, पेस्टिसाइड फ्री ग्रीन टी से बनाया गया है।