खुशखबरी, इन बाजारों में मिल रही 50 हजार वाली डिजाइनर शेरवानी सिर्फ 5000 में

अगर आप सही से मोलभाव कर पाएं, बाजार को अच्छे से एक्सप्लोर करने के लिए थोड़ा वक्त दें और डिजाइन की समझ ररखते हैं तो आप भी सिर्फ 5 से 6 हजार में वह शेरवानी ले सकते हैं जो बड़े स्टोर्स में 50 हजार रुपये में मिलती है।

Groom Shopping Tips: शादी का मौसम आते ही दूल्हों को एक ही बात सताने लगती हैं कि डिज़ाइनर शेरवानी चाहिए, पर बजट भी न बिगड़े। असलियत यह है कि 40 से 50 हजार वाली शेरवानी भी सही जगह से खरीदें तो 5 से 7 हजार में मिल सकती है। फर्क सिर्फ इतना है कि आपको पता हो कि किस बाजार में क्वालिटी, डिजाइन और फिटिंग तीनों मिलेंगे, वह भी न्यूनतम बजट में।

आजकल बड़े ब्रांड अपनी शेरवानियों के नाम पर मनचाहा दाम वसूलते हैं, जबकि उन्हीं डिज़ाइनों की कॉपी, रेप्लिका या ओवरस्टॉक पीसेज दिल्ली, जयपुर और लखनऊ जैसे शहरों के कुछ चुनिंदा बाजारों में बहुत कम कीमत पर मिल जाते हैं। खास बात है कि ये बाजार सिर्फ कॉपी नहीं बेचते, बल्कि कारीगरों के हाथ की असल जरी, रेशम, मिररवर्क, कश्मीरी बूटे और मलमल लाइनिंग वाली शेरवानियां भी उपलब्ध कराते हैं।

इन बाजारों में दूल्हों को यहां न सिर्फ कम कीमत मिलती है, बल्कि अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइजेशन, अल्टर और एक्स्ट्रा एम्ब्रॉयडरी भी करवा सकते हैं। अगर आप सही से मोलभाव कर पाएं, बाजार को अच्छे से एक्सप्लोर करने के लिए थोड़ा वक्त दें और डिजाइन की समझ ररखते हैं तो आप भी सिर्फ 5 से 6 हजार में वह शेरवानी ले सकते हैं जो बड़े स्टोर्स में 50 हजार रुपये में मिलती है। ये रहे भारत के ऐसे टॉप बाजार जहां 50 हजार वाली शेरवानी सिर्फ 5 से 7 हजार में मिल जाएंगी।

दिल्ली का चांदनी चौक

चांदनी चौक भारत का सबसे बड़ा वेडिंग फैशन हब है। यहां ओवरस्टॉक ब्रांडेड शेरवानियां, डिज़ाइनर रेप्लिका और कस्टम हैंडवर्क वाली शेरवानी का बड़ा कलेक्शन आसानी से मिल जाता है। सभी तरह की शेरवानी आपको 4000 रुपये से 10000 रुपये की रेंज में मिल सकती हैं। चांदनी चौक का चावड़ी बाजार, कच्छा बाग़ और किनारी बाजार शेरवानी की खरीदारी के खास स्पॉट हैं।

दिल्ली का करोल बाग और अजमल खां रोड

राजधानी दिल्ली की कई बाजारें कपड़ों की खरीदारी के लिए बेस्ट हैं। यहां करोल बाल और अजमल खां रोड पर कई स्टोर्स बुटीक और बड़े ब्रांड्स की क्लासिक काॅपी 5 हजार से 15 हजार में देते हैं। शेरवानी कलेक्शन में आपको बनारसी ब्रोकेड, सिल्क एम्ब्रॉयडरी, जरी बूटे सबकुछ बेहद कम कीमत पर मिल जाते हैं।

जयपुर का चौड़ी चौपड़ और बाड़ी चौपड़

जयपुरी कारीगरी और राजस्थानी जरी वर्क की वजह से यहां राजपूती स्टाइल शेरवानी, वेलवेट शेरवानी और रॉयल एम्ब्रॉयडरी वाली शेरवानी 5 से 8 हजार में आसानी से मिल जाती है। जयपुर के बाजारों में मिलने वाली शेरवानी स्थानीय कारीगरों के हाथ की फिनिशिंग गुणवत्ता को और बढ़ा देती है।

लखनऊ का अमीनाबाद बाजार

लखनऊ की चिकनकारी और रेशमी शेरवानियों की पूरी दुनिया दीवानी है। यहां 50 हजार की दिखने वाली चिकनकारी शेरवानी 4000 से 7 हजार में मिल सकती है। दूल्हों के लिए हैंड-वर्क एम्ब्रॉयडरी का स्वर्ग माना जाता है।

कोलकाता का बड़ा बाजार

यह पूर्वी भारत का सबसे किफायती मार्केट है। यहां शेरवानी की ग्रैंडेंज और कलर-वेरायटी दोनों ही शानदार हैं। यहां मिररवर्क और थ्रेडवर्क शेरवानी तीन हजार से छह हजार में मिल जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button