बड़ी खुशखबरी: अमेजन ने फेस्टिव सीजन से पहले निकली 50,000 वेकैंसी, सैलरी भी है मजेदार

अमेजन इंडिया ने त्योहारों से पहले पूरे देश के अपने नेटवर्क में 50,000 अस्थायी (मौसमी) पद निकले हैं। अपने प्रतिद्वंद्वी फ्लिपकार्ट को कड़ी टक्कर देने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है। बता दें की अमेजन इंडिया के देशभर में 50 से अधिक आपूर्ति केंद्र, छंटाई केंद्र और करीब 150 डिलिवरी केंद्र हैं।

त्यौहारी मौसम में सहयोगियों की संख्या को दोगुना तक बढ़ा दिया

अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष (india custom fulfilment) अखिल सक्सेना ने बताया की, लोगों की खरीदारी के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए हमने टीम का उल्लेखनीय तौर पर विस्तार किया है। जिसके लिए हमने त्यौहारी मौसम में सहयोगियों की संख्या को दोगुना तक बढ़ा दिया है।

अमेजन 10-15 अक्टूबर तक ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का आयोजन

इसके अलावा पिछले त्योहारी मौसम की तुलना में ग्राहक सेवा केंद्रों को भी दोगुना किया है। उन्होंने कहा कि अस्थायी तौर पर कर्मियों की संख्या में की गयी बढ़ोत्तरी कंपनी के ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल’ के लिए काफी अहम साबित होने वाले हैं। आपको बता दें की अमेजन 10-15 अक्टूबर तक ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का आयोजन करेगी।

Back to top button