वीडियो: खुल गया यादव परिवार का एक और बड़ा राज़, सामने आया छोटी बहू अपर्णा यादव और अखिलेश यादव के बीच में क्या है रिश्ता

यादव परिवार के लेकर आपने कई बाते सुनी होंगी, एक तरफ यादव परिवार में तकरार रुकने का नाम नहीं ले रही है वहीं दूसरी तरफ यादव परिवार के एक और बड़े राज़ से पर्दा उठा है l इस बार खुलासा हुआ है अपर्णा यादव और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के रिश्ते का… खुल गया यादव परिवार का एक और बड़ा राज़

खुद अखिलेश यादव ने वह राज खोल  दिया जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे। पूर्व सीएम ने छोटे भाई प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा और अपने बीचे के रिश्ते का राज़ खोला है । यहाँ आपको बता दें अभी हाल ही में अपर्णा ने कहा था कि मुलायम अपने बेटे अखिलेश से इस कदर नाराज हैं कि कुछ भी कहना बहुत छोटी बात होगी। यही नहीं अपर्णा ने अखिलेश से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोडऩे की मांग भी की थी l

अखिलेश ने  परिवार में चल रही कलह पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि अब तो सरकार ही चली गई अब परिवार में क्यों झगड़ा करेंगे। मैंने तो कहा था कि कोई चुनाव आयोग ना जाए अध्यक्ष पद तीन महीने में छोड़ दूंगा लेकिन लोग माने नहीं और चले गए। इससे उनका सीधा इशारा अपर्णा यादव की तरफ था…

अपर्णा यादव के लिए अखिलेश यादव ने कहा कि आज कल मैं अपने आप से भी बात नहीं करता हूं। अपर्णा से बातचीत करना तो बहुत दूर की बात है। अखिलेश ने ये भी कहा कि मुझे औरंगजेब कहा गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे बारे में तो यहां तक कह दिया था कि जो पिता का नहीं हुआ वो जनता का क्या होगा? जनता समझती क्या सही है और क्या गलत।

यह भी पढ़े   “नेहरू का बोया काट रहा है कश्‍मीर, जम्मू कश्मीर में आतंकवाद कांग्रेस की देन”

आपको बता दें पहले यादव परिवार’ की बहू अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी और कुनबे के बीच चल रही खींचतान पर एक और बड़ा खुलासा किये थे । अपर्णा का कहना है कि मुलायम अपने बेटे अखिलेश यादव से इस कदर नाराज हैं कि कुछ कहना बहुत छोटी बात होगी। इसके अलावा उन्होंने डिम्पल और शिवापल को लेकर भी कई चौंकाने वाली बातें कहीं थीं ।

https://youtu.be/qiVZ1P13d9c

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button