खुलासा : किम कर्दशियां दिनभर में करती हैं 500 बार ‘सेक्स’

लॉस एंजे‍लिस। हॉलीवुड की रिएलिटी स्टार किम कर्दशियां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपनी कोई अश्लील फोटो को लेकर तो कभी किसी बयान के लिए। एक बार फिर किम ने सबको हैरान कर देने वाला बयान दिया है। हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस किम कर्दशियां ने खुलासा किया है कि वह पूरे दिन में करीब पांच सौ बार सेक्स कर रही हैं।

KIM2

किम कर्दशियां फिर मां बनना चाहती हैं

किम ने कहा कि उन्हें दूसरा बच्चा चाहिए और इसलिए वह अपने पति के साथ पांच सौ बार सेक्स कर रही हैं। यह अपने आप में हैरान करने वाली बात है लेकिन अगर खुद किम कर्दशियां इस बात को कबूल करती हैं तो क्या कह सकतें हैं। सेक्स के कारण पर किम कर्दशियां ने कहा कि पिछले कई महीनो से वह फर्टिलिटी प्रॉब्लम से जूझ रही हैं यही कारण हैं कि किम ज्यादा से ज्यादा सेक्स कर रही है।

KIM1

इससे पहले अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में आईं थीं किम

बीते दिनों किम की एक तस्वीर सामने आई थी उसमें वे एक लॉन्ग जैकेट पहने नजर आ रही थी। लेकिन जैकेट के नीचे उन्होंने ब्लैक कलर की एक नेट की ड्रेस पहनी थी जिससे उनके अंदरूनी अंग साफ़ दिखाई दे रहे हैं। सबसे बड़ी बात है कि फोटो से साफ़ दिखाई दे रहा था कि उन्होंने ब्लैक कलर की पैनी के अलावा और कुछ भी नहीं पहना है।

KIM

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button