खान सर का असली नाम आया सामने, बिहार चुनाव में वोट डालने पहुंचे थे

खान सर को लेकर अक्सर विवाद खड़े होते रहते हैं, खासकर उनके असली नाम को लेकर। पहले भी कई बार उनके नाम को लेकर तरह-तरह के दावे सामने आए हैं। इस बार भी वायरल हो रहे वीडियो में कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे बस आने ही वाले हैं और पूरे राज्य में सियासी माहौल अपने चरम पर है। दो चरणों में हुए इस चुनाव के दौरान तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहे। कहीं नेताओं की बयानबाजी वायरल होती रही तो कहीं मतदाताओं के दिलचस्प किस्से। इसी बीच एक और वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर आग की तरह फैल गया है, जिसने चर्चा और बढ़ा दी है। इस बार वीडियो में नजर आ रहे हैं पटना के मशहूर खान सर, जिन्हें लाखों लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार चुनाव में वोट डालते समय का है। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

खान सर को लेकर अक्सर विवाद खड़े होते रहते हैं, खासकर उनके असली नाम को लेकर। पहले भी कई बार उनके नाम को लेकर तरह-तरह के दावे सामने आए हैं। इस बार भी वायरल हो रहे वीडियो में कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है। ये वीडियो एक्स पर @rj_dangi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा गया है, कितने तेजस्वी लोग हैं यहां, काफी दिन से इंतजार में थे, ऐसा लगता है।” वीडियो में दो हिस्से दिखाई देते हैं। पहले हिस्से में खान सर मतदान केंद्र में जाते हुए और वोट डालते हुए दिख रहे हैं। दूसरे हिस्से में एक लड़का मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन दिखाकर दावा कर रहा है कि खान सर का क्रमांक 744 है।

खान सर का असली नाम आया सामने?

उस स्क्रीन पर जो नाम दिखाया जा रहा है, उसके अनुसार 744 नंबर पर फैसल खान लिखा है। पिता का नाम मोहम्मद वाशिर खान दिखाया गया है। साथ ही मकान संख्या 36, उम्र 29 वर्ष और लिंग पुरुष लिखा हुआ दिखाई देता है। यही देखकर वीडियो बनाने वाला लड़का दावा करता है कि यही खान सर का ‘असली नाम’ है। हालांकि, यह सच है या झूठ इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं है।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

वीडियो वायरल होते ही लोगों ने कमेंट सेक्शन में भर-भरकर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, “नाम जानकर तुमने कौन सा तीर मार लिया?” दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “लगता है बहुत खाली बैठे थे।” एक और यूजर ने लिखा,“इस खोज को बड़ी उपलब्धि मान लेना चाहिए शायद।” चौथे यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, “इनकी रिसर्च तो वास्कोडिगामा को भी पीछे छोड़ दे।” वहीं, एक और कमेंट आया, “क्या कमाल कर दिया भाई, कौन सा पहाड़ हिला दिया?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button