खाते में आ गए ₹98,00,00,000, शख्स पर यूं मेहरबान हुईं लक्ष्मी, जो भी छुआ वही बन गया खरा सोना

अपनी ज़िंदगी में भला कौन नहीं चाहता कि वो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए. इसके लिए लोग दिन-रात एक करके मेहनत भी करते हैं. कुछ लोगों की किस्मत होती है कि उन्हें ये आसानी से मिल जाते हैं तो कुछ लोगों को इसके लिए लंबे वक्त तक इंतजार करते रहते हैं. बिना मेहनत के दौलत का मिल जाना तो भाग्य की बात है लेकिन जिसे ये नसीब मिला हो, उसकी लाइफ बन जाती है.

कई बार हमारी जिंदगी में कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी हमें उम्मीद भी नहीं होती. कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ, जो अपने नसीब से अनजान लॉटरी पर हाथ आजमाने गया था. फिर जो हुआ, वो पूरी दुनिया की हेडलाइंस में छाया हुआ है. भगवान ने उसे छप्पर फाड़के दौलत दी, वो भी एक ही झटके में. यूरोमिलियंस लॉटरी के जरिये शख्स को कोई 2-4 करोड़ नहीं बल्कि एक ही झटके में 98 करोड़ रुपये मिल गए.

कैसे खुल गई शख्स की किस्मत?

नेशनल लॉटरी के जरिये शख्स को £8.4million यानि भारतीय मुद्रा में 98,06,97,480 रुपये एक झटके में मिल गए हैं. शख्स ने लॉटरी में जिन नंबरों से जीत हासिल की, वो – 4, 11, 34, 51, 54, 55 थे. इसके अलावा उसे एक बोनस बॉल भी मिली, जिसका नंबर 57 था. वो दिन शख्स के लिए इतना बढ़िया था कि उसे एक साथ 6 के 6 नंबरों के मैच होने के बाद टॉप प्राइज मिला, जो 98,06,97,480 रुपये था. शख्स की पहचान जाहिर नहीं की गई है लेकिन उसने आकर अपना इनाम ले लिया और एक ही झटके में करोड़पति बन गया.

जुलाई की शानदार शुरुआत हुई है, जिससे इसी महीने में 10 लॉटरी मिलियनेयर बने. 7 जून को एक टिकट होल्डर ने £40 लाख और 18 जून को किसी ने £52 लाख का इनाम जीता था. इसके अलावा जून में 8 और लोगों ने £10 लाख-10 लाख के इनाम जीते. जुलाई में भी लकी ड्रॉ के कई राउंड होने हैं, जिसमें बहुत से लोगों को मौका मिलेगा कि वे करोड़पति बन सकें.

लॉटरी के जरिये इनाम जीतने वाले बहुत से लोगों की कहानियां सामने आती हैं, जो काफी दिलचस्प होती हैं. कुछ लोग करोड़ों का इनाम जीतने के बाद भी इसे संभाल नहीं पाते और सारी दौलत रेत की तरह उनके हाथों से फिसल जाती है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो 80-90 करोड़ जीतने के बाद भी अपनी ज़िंदगी को पहले की तरह ही जीते रहते हैं और शान-शौकत पर कोई खर्च नहीं करते. ब्रिटेन के एक लड़के को 80 करोड़ की लॉटरी जीतने के अगले दिन सड़क पर नाली साफ करते देखा गया था क्योंकि वो खुद को बदलना नहीं चाहता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button