खतरे के निशान पर टांगरी नदी, अन्य नदियों में भी और बढ़ा पानी; आगे कैसा रहेगा माैसम

पटियाला में टांगरी नदी में पानी का स्तर 12 फुट खतरे के निशान पर पहुंच गया है। नदी में इस समय 31059 क्यूसेक पानी बह रहा है। इसी तरह से अन्य नदियों में भी मंगलवार के मुकाबले पानी का स्तर बढ़ गया है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है, क्योंकि पटियाला जिला अक्सर मानसून के सीजन में बाढ़ की चपेट में आ जाता है।

साल 2023 में ही पटियाला की बड़ी नदी के साथ लगते रिहायशी इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए थे। इससे लोगों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था।

ड्रेनेज विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक पटियाला-पिहोवा रोड पर टांगरी नदी में जलस्तर 12 फुट के खतरे के निशान पर पहुंच गया है। पटियाला-पिहोवा रोड पर मारकंडा नदी में जलस्तर 19.2 फुट हो गया है। जबकि मंगलवार को यह 17.6 फुट था। नदी में 28794 क्यूसेक पानी बह रहा है।

पटियाला नदी में भी इस समय जलस्तर एक फुट है। गांव भांखरपुर के पास घग्गर दरिया में पानी का स्तर 0.5 फुट है और 1045 क्यूसेक पानी बह रहा है। गांव सराला कलां के पास घग्गर नदी में पानी का स्तर 3.5 फुट और 1043.36 क्यूसेक पानी बह रहा है। गांव सनौलिया के नजदीक पच्चीस दर्रा नाला में जलस्तर 2.0 फुट है और यहां 1250 क्यूसेक पानी बह रहा है। ढकानसू नाला का जलस्तर 0.5 फुट और यहां 83 क्यूसेक पानी बह रहा है।

बुधवार को डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने जिले से होकर गुजरने वाली घग्गर और टांगरी नदियों में पानी की स्थिति का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ऊपरी कैचमेंट क्षेत्रों में बारिश के कारण टांगरी नदी में जलस्तर बढ़ा है। जिला प्रशासन जलस्तर पर निगरानी रख रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों से बचें। जानकारी या सहायता के लिए कंट्रोल रूम के नंबर 0175-2350550 पर संपर्क करें।

पांच जुलाई से चार दिन भारी बारिश का अलर्ट
पंजाब में बुधवार को मौसम शुष्क बना रहा, जिसके चलते तापमान में 5 डिग्री की बड़ी वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी पंजाब में मुख्य तौर पर मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। लेकिन पांच जुलाई से पंजाब में मौसम एक बार फिर बिगड़ेगा।

विभाग ने चार दिनों के लिए पंजाब में कईं जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान छह जुलाई को मौसम ज्यादा खराब रहेगा और इस दिन बेहद भारी बारिश पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। बारिश से तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। पंजाब का अधिकतम पारा फिलहाल सामान्य के पास बना है। सबसे अधिक 37.3 डिग्री का पारा बठिंडा का दर्ज किया गया। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। यह भी सामान्य के पास बना है। लेकिन पटियाला, लुधियाना व बठिंडा का न्यूनतम पारा सामान्य के नीचे दर्ज किया गया। सबसे कम 23.9 डिग्री का न्यूनतम पारा पठानकोट का दर्ज किया गया।

अमृतसर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री, लुधियाना का 35.7 डिग्री, पटियाला का 35.7 डिग्री पठानकोट का 33.7 डिग्री, फिरोजपुर का 35.1 डिग्री और जालंधर का 35.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर का न्यूनतम पारा 26.7 डिग्री दर्ज किया गया। लुधियाना का 26.0 डिग्री, पटियाला का 26.7 डिग्री, बठिंडा का 26.4, फरीदकोट का 28.2 डिग्री और जालंधर का 26.8 डिग्री दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button