खगड़िया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूटकांड का खुलासा, टॉप-10 इनामी अपराधी समेत 15 गिरफ्तार

खगड़िया पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जिले में चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए लूटकांड का खुलासा किया है। महेशखूंट थाना क्षेत्र में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से हथियार, मोबाइल, जेवर और बाइक बरामद की गई।
विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र खगड़िया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन छापेमारी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसपी राकेश कुमार ने शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते 24 घंटे के भीतर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें लूटकांड, हत्या के प्रयास, नशाखोरी, पॉक्सो एक्ट और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल आरोपी शामिल हैं।
लूटकांड का उद्भेदन, तीन अपराधी गिरफ्तार
महेशखूंट थाना क्षेत्र में हुई लूट और छिनतई की घटनाओं के विरुद्ध decisive कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों अमरजीत कुमार उर्फ अंबा, छोटू कुमार और अंशुमन कुमार उर्फ सुमन कुमार को गिरफ्तार किया। डीएसपी गोगरी रमेश कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इन्हें रोहड़ी ढाला के पास से धर दबोचा। तलाशी में एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, दो खोखा, पांच मोबाइल, दो सोने की बाली और एक यामाहा R15 बाइक बरामद की गई।
50 हजार का इनामी अपराधी सिन्दू यादव गिरफ्तार
दूसरी बड़ी कार्रवाई में डीआईयू खगड़िया, एसटीएफ पटना और चौथम थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर खगड़िया जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधियों में शामिल सिन्दू यादव को गिरफ्तार किया। उस पर हत्या के प्रयास, एससी/एसटी एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत कुल आठ संगीन मामले दर्ज हैं। सरकार ने उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
अन्य मामलों में 15 गिरफ्तारी
एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई अन्य कार्रवाई में हत्या, हत्या के प्रयास, नशाखोरी, पॉक्सो एक्ट और गैर-जमानती वारंटियों सहित कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो नशेड़ी, एक हत्या कांड में वांछित, दो हत्या प्रयास में शामिल, एक पॉक्सो एक्ट के तहत, एक शराब मामले में और सात अजमानतीय वारंटी शामिल हैं।
तकनीक और सूचना तंत्र से अपराध पर कसा जा रहा शिकंजा
एसपी राकेश कुमार ने कहा कि खगड़िया पुलिस आमजन की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चला रही है। हर कार्रवाई में तकनीकी निगरानी, मानव सूचना तंत्र और विभिन्न इकाइयों के समन्वय से अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है।
अभियान में इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका
इन अभियानों में महेशखूंट थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, चौथम थाना अध्यक्ष अजीत कुमार, पुअनि राजू कुमार, प्रमोद कुमार, जितेन्द्र कुमार निराला, पुअनि संतोष कुमार, डीआईयू शाखा के पुअनि चंदन कुमार यादव, डीआईयू सिपाही गोपाल मुरारी, एसटीएफ टीम और सशस्त्र बलों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।