क्विंटन डी कॉक बने दक्षिण अफ्रीकी वनडे टीम के नए कप्तान

क्विटंन डी कॉक को मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे. टीम में पांच खिलाड़ियों लुथो सिपाम्ला , सिसांडा मगाल , ब्योर्न फॉर्टयूइन, जानेमन मलान और काइल वेरीयनी को पहली बार शामिल किया गया है.

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेला जाना है. इसके बाद दोनों टीमें 4 फरवरी से वनडे सीरीज खेलेंगी. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने पिछले साल हुए आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. इंग्लैंड ने विश्व कप जीता था. जबकि, अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी.

भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे से पहले, शास्त्री ने T20 विश्व कप और टीम इंडिया को लेकर खोले कई राज

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने टीम की घोषणा करते हुए कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि क्विंटन डी कॉक कितने शानदार खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. बीते वर्षों में हमने उन्हें आत्मविश्वास हासिल करते और विश्व के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर में शुमार होते हुए देखा है.’ क्विंटन डी कॉक 115 वनडे मैचों में 45.01 की औसत से 4907 रन बना चुके हैं. इनमें 14 शतक शामिल हैं.

टेस्ट कप्तान फाफ डू प्लेसिस और कैगिसो रबाडा को आराम दिया गया है. डू प्लेसिस टेस्ट मैचों से संन्यास का संकेत भी दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला चौथा टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट भी हो सकता है. इत्तफाक से रबाडा यह मैच नहीं खेलेंगे. उन पर आईसीसी ने एक मैच का बैन लगाया है.

टीम: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा, रासी वान डर डुसेन, डेविड मिलर, जोन जोन स्मट्स, एंडिले फेहुलकवायो, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एंगिडी, तबरेज शम्सी, सिसांडा मगाल, ब्योर्न फॉर्टयूइन, बेयुरान हेंड्रिक्स, जानेमन मलाल, काइल वेरीयनी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button