क्लिप-स्टाइल वाले Realme के नए ईयरफोन्स भारत में 29 जनवरी को होंगे लॉन्च

Realme Buds Clip इस महीने के आखिर में भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी देश में Realme P4 Power हैंडसेट के साथ ओपन-ईयर ईयरफोन भी लॉन्च करेगी। ये भारत में क्लिप-स्टाइल ट्रू वायरलेस कैटेगरी में Realme का पहला कदम होगा। ये सेगमेंट कम्फर्ट-ड्रिवन, ओपन-वियर डिजाइन पर फोकस करता है। ट्रेडिशनल इन-ईयर ईयरबड्स के उलट, ये फॉर्म फैक्टर उन यूजर्स के लिए है जो कानों को बिना थकाए लंबे समय तक सुनना चाहते हैं। लॉन्च से पहले, Realme ने पहले ही कई डिजाइन और फीचर डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। वहीं, कीमत भी हाल ही में लीक हुई है।
Realme Buds Clip इंडिया लॉन्च
कंपनी की एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, Realme Buds Clip भारत में 29 जनवरी को लॉन्च होगा। ये अपकमिंग प्रोडक्ट भारतीय बाजार में क्लिप-स्टाइल ट्रू वायरलेस ईयरफोन सेगमेंट में Realme की एंट्री होगी।
अपकमिंग वायरलेस हेडसेट में ओपन-वियर, क्लिप-ऑन डिजाइन है जो कान के अंदर सील होने के बजाय कान पर टिका रहता है। हर ईयरबड का वजन 5.3g है और ये टाइटेनियम-फिट स्ट्रक्चर का इस्तेमाल करता है ताकि हल्का लेकिन टिकाऊ बिल्ड मिल सके जो लंबे समय तक पहनने के लिए डिजाइन किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मैट-फिनिश सरफेस की वजह से ये स्वेट और ऑयल से बचेंगे और ये टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।
ऑडियो के मामले में, Realme Buds Clip में 11mm डुअल-मैग्नेट लार्ज-एम्प्लीट्यूड डायनेमिक ड्राइवर्स हैं, जो सेल्फ-डेवलप्ड बेस एन्हांसमेंट सिस्टम और NextBass एल्गोरिदम के साथ आते हैं। इनका मकसद वोकल क्लैरिटी बनाए रखते हुए लो-फ्रीक्वेंसी आउटपुट को बेहतर बनाना है। ईयरबड्स 3D स्पैटियल ऑडियो और डायरेक्शनल साउंड टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करते हैं ताकि ऑडियो लीकेज को कम किया जा सके।
कॉलिंग के लिए, Realme Buds Clip ईयरबड्स में हर तरफ डुअल माइक्रोफोन हैं, जिसमें AI-बेस्ड एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन और हवा के शोर को कम करने की सुविधा है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में ब्लूटूथ 5.4, SBC और AAC कोडेक के लिए सपोर्ट, डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी और 45ms तक के रिस्पॉन्स टाइम के साथ लो-लेटेंसी मोड शामिल हैं।
Realme Buds Clip के बारे में दावा किया गया है कि ये एक बार चार्ज करने पर सात घंटे तक का प्लेबैक और चार्जिंग केस के साथ 36 घंटे तक का प्लेबैक देता है। इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP55 रेटिंग है और ये USB टाइप-C पोर्ट से चार्ज होता है।
हाल ही में लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Realme Buds Clip की कीमत भारत में 4,499 रुपये से 4,999 रुपये के बीच हो सकती है, जबकि इसकी बॉक्स प्राइस 7,499 रुपये हो सकती है।





