क्रिस सिल्वरवुड को इंग्लैंड टीम का मुख्य कोच किया नियुक्त, पढ़े पूरी खबर

Chris Silverwood Head Coach of England Team: इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच का ऐलान हो गया है। क्रिस सिल्वरवुड को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने वाले ट्रेवर बेलिस ने टीम का साथ छोड़ दिया था। वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दिया था।

ट्रेवर बेलिस इंग्लैंड की टीम को छोड़ने का पहले ही मन बना चुके थे। वर्ल्ड कप में मिली जीत के बाद उन्होंने इसका ऐलान भी कर दिया था, लेकिन बोर्ड के कहने पर वे एशेज सीरीज तक मुख्य कोच के पद पर बने रहे। एशेज सीरीज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2-2 से टाई रही थी।

बोर्ड ने किया ऐलान

सोमवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात का ऐलान किया है कि बोलिंग कोच क्रिस सिल्वरवुड टीम के मुख्य कोच का पद संभालेंगे। 44 वर्षीय क्रिस सिल्वरवुड के मुख्य कोच पद चुने जाने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले गिलीज ने कहा है, “हम क्रिस को इंग्लैंड मेंस टीम के हेड कोच नियुक्त करने के बाद खुश हैं।”

दमदार उम्मीदवार थे क्रिस सिल्वरवुड

ईसीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा है, “हमने इस पद के लिए एक कठिन प्रक्रिया रखी थी। हमारे पास जो भी विकल्प थे, क्रिस उन सभी में दमदार उम्मीदवार थे। मुझे भरोसा है कि वह हमारी इंटनेशनल टीम को आगे ले जाएंगे, जिसकी हमें जरूरत है। हम उन्हें अच्छी तरह जानते हैं। टीम के साथ बने रहने की वजह से वे टेस्ट कैप्टन जो रूट और शॉर्ट फॉर्मेट के कप्तान इयोन मोर्गन के साथ काफी अच्छे से घुल मिल जाते हैं।”

बोर्ड का कहना है कि क्रिस सिल्वुरवुड टीम के असिस्टेंट कोच थे। उस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मान दिया और उन्हें खुद सम्मान मिला है। क्रिस इंग्लैंड टीम को काफी आगे ले जाने की सोच रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button