क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी में दिखना है खास तो अभी से ऐसे करें स्किन केयर

अगर आप क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी में सबसे खास दिखना चाहती हैं तो अभी से खास रूटीन फॉलो करें।
Skin Care Tips: क्रिसमस और न्यू ईयर का इंतजार हर कोई सालभर करता है। ऐसे में इन खास मौकों पर हर कोई चाहता है कि उसका लुक सबसे अलग और ग्लोइंग दिखे। ऐसे में आपको ये समझने की जरूरत है कि पार्टी से ठीक पहले स्किन केयर शुरू करने से चेहरा उतना फ्रेश और रिफ्रेश्ड नहीं दिखता जितना कि पहले से तैयारी करने पर दिख सकता है।
दरअसल, ठंड के मौसम में त्वचा ड्राई, डल और बेजान हो जाती है, इसलिए अगर आप चाहती हैं कि क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी में आपका चेहरा नेचुरल ग्लो से दमके, तो स्किन को अभी से पोषण देना बेहद जरूरी है। सही रूटीन न सिर्फ स्किन को ब्राइट बनाता है, बल्कि पोर्स को टाइट, टेक्सचर को स्मूद और मेकअप को लंबे समय तक फ्लॉलेस बनाए रखता है। इसलिए पार्टी के दिन की जल्दीबाज़ी छोड़कर, आज से ही एक आसान लेकिन असरदार रूटीन अपनाएं, ताकि आपका लुक सबका ध्यान खींच सके।
1. डीप क्लींजिंग से शुरुआत करें
सर्दियों में त्वचा पर धूल, पसीना और ऑयल की परत आसानी से जम जाती है, जिससे चेहरा डल नजर आता है। इसलिए हर रात सोने से पहले डीप क्लींजर से चेहरा साफ करें। ये रोमछिद्रों की गंदगी हटाकर स्किन को सांस लेने देता है, जिससे धीरे-धीरे नेचुरल ब्राइटनेस बढ़ने लगती है।
2. हाइड्रेटिंग सीरम है जरूरी
ठंड के मौसम में त्वचा अपनी नमी खो देती है। ऐसे में हयालूरॉनिक एसिड, विटामिन C या निआसिनामाइड वाला सीरम बेहद असरदार होता है। ये सीरम न केवल त्वचा को हाइड्रेट करते हैं, बल्कि फाइन लाइन्स कम कर त्वचा में कसाव और ग्लो भी लाते हैं।
3. हफ्ते में एक बार जरूर करें स्क्रब
डेड स्किन जमा होने से चेहरा फीका दिखने लगता है। माइल्ड स्क्रब या केमिकल एक्सफोलिएटर से हल्की मालिश करें। इससे डलनेस कम होती है और आपकी स्किन मेकअप को बेहतर तरीके से पकड़ती है, जिससे पार्टी लुक परफेक्ट दिखता है।
4. नाइट क्रीम से करें स्किन की रिपेयरिंग
रात का समय त्वचा को हील होने का मौका देता है। विटामिन E, कोलेजन या रिपेयरिंग इंग्रीडिएंट्स वाली नाइट क्रीम लगाएं। इससे स्किन मॉइस्चराइज रहती है, सुबह चेहरा ज्यादा फ्रेश और प्लम्प दिखता है, जो पार्टी ग्लो के लिए ज़रूरी है।
5. होठों और आंखों का भी रखें खास ख्याल
हम अक्सर पार्टी तैयारियों में होंठों और अंडरआइज़ एरिया को नजरअंदाज कर देते हैं। रोजाना रात को लिप बाम लगाएं और आंखों के नीचे हल्की आई क्रीम लगाएं। इससे डार्क सर्कल कम दिखेंगे और मेकअप स्मूथी ब्लेंड होगा।
6. फेस पैक से दें एक्स्ट्रा ग्लो
हफ्ते में 2 बार ग्लो देने वाला फेस पैक लगाएं। मुल्तानी मिट्टी टैन हटाती है, दही स्किन को ब्राइट बनाती है और शीट मास्क तुरंत ग्लो देता है। इससे आपकी स्किन पार्टी के दिन नेचुरली ब्राइट और स्मूद दिखेगी।





