क्रिकेट के विवाद में युवक की सरेराह पीट-पीटकर हत्या

क्रिकेट में हुए विवाद को लेकर रविवार सुबह कुछ युवकों ने 23 वर्षीय सुभम मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फैजुल्ला गंज में हुई।

बताया जा रहा है कि गैस सप्लाई का काम करने वाले सुभम मिश्रा का आज सुबह मैच खेलने के दौरान कुछ युवकों से विवाद हो गया था। मैच खेलकर निकले सुभम को चार बाईक सवार युवकों ने मणियांव के पक्के पुल से वापस आते वक्त पीछे से रुकने को कहा। सुभम नहीं रुका तो पीछे से डंडा फेककर मारा। डंडा लगते ही सुभम अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। बाइक सवार युवकों लाठी-डंडे से सुभम को पीटना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़े: अभी-अभी: शिक्षामित्रों ने दी बड़ी धमकी, 15 अगस्त तक मांगों पर नहीं हुआ फैसला तो करेंगे धर्म परिवर्तन
सुभम को मरणासन्न छोड़कर आरोपी खदरा की ओर भाग निकले। घायल सुभम को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर मृतक के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है, जिसे देखते हुए तीन थानों का फोर्स मौका-ए-वारदात पर लगाया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।