क्यों नहीं पसंद करती महिलाए कंडोम, वजह जान के आप हैरान रह जायेंगे !

कुछ महिलाओं को कंडोम से अलर्जी होती है

सेक्स के दौरान कंडोम बेहद जरूरी है। इससे न सिर्फ ‘सेफ सेक्स’ होता है बल्कि ‘अनवॉन्टेड प्रेगनेंसी’ से भी बचा जा सकता है। लेकिन प्यार के इन नजदीकी पलों में क्या आप हर बार कंडोम इस्तेमाल करते हैं। सभी जानते हैं कि condom बेहद जरूरी है। इससे एचआईवी का संक्रमण रोका जा सकता है।

लेकिन जब बात आती है तो इल्जाम मर्दों के सिर आता है कि उन्हें condom पसंद नहीं। दूसरी तरफ, सच्चाई या फिर हकीकत ये भी है कि औरतों को भी प्यार के दरमियान condom पसंद नहीं। ऐसा देखा गया कि कुछ महिलाओं को कंडोम से अलर्जी होती है।

ये भी पढ़े:शादी के बाद वापस आ जाएगा खोया हुआ रोमांस, करना होगा बस इतना सा काम !

कंडोम का इस्तेमाल नहीं…

अगर ऐसा होता है तो आप क्या करेंगे। जाहिर है आप condom का इस्तेमाल नहीं करेंगे। लेकिन हमारी सलाह यही है कि ऐसा करने से पहले आप अपनी गायनेकोलॉजिस्ट से सलाह जरूर लें।

ये आरोप अक्सर मर्द पर लगते हैं कि condom के इस्तेमाल से सेक्स का क्रेज कम हो जाता है। लेकिन मर्दों का सलाह है कि वो जिस तरह अपनी लवर को अपने पास रखते हैं उतना ही करीब condom भी रखे। प्यार के दरमियान वो इसका इस्मतेमाल अचानक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button