जयपुर में क्यों दस हजार लोग करेंगे खून से हस्ताक्षर ! जानिए…

सेंसर बोर्ड को जल्द ही एक ऐसा पत्र मिलने वाला है जिसमें दस हजार लोगों के खून से किए हस्ताक्षर होंगे। दरअसल पूरा मामला फिल्म पद्मावती के विरोध से जुड़ा हुआ है। राजपूत समाज के साथ अन्य कई समाज भी फिल्म पर प्रतिबंध को लेकर अलग-अलग प्रकार से विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

वहीं फिल्म के विरोध में अब सिनेमा हॉल मालिकों को भी चेतावनी दी जा रही है कि पद्मावती का ट्रेलर भी सिनेमा हॉल में नहीं चलाया जाए। यदि वे ऐसा करते है तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। यह चेतावनी भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत ने दी है।
उनका कहना है कि इस सबंध के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर फिल्म बैन करने की भी मांग की गई है। गौरतलब है कि राजावत कोटा से भाजपा विधायक है। कोटा में ही दो दिन पूर्व करणी सेना के सदस्यों ने एक सिनेमा हॉल में जमकर तोड़फोड़ की थी। क्योंकि वहां पद्मावती फिल्म का ट्रेलर दिखाया जा रहा था।