क्या सच हो रहीं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणियां?

बाबा वेंगा का जन्म साल 1911 में हुआ था और साल 1996 में 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। बाबा वेंगा की बेहद डराने वाली भविष्यवाणियों की चर्चा हो रही है। उन्होंने दुनिया में तबाही मचने की चेतावनी दी है।

बुल्गारियां की नेत्रहीन बाबा वेंगा की ज्यादातर भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। इसकी वजह से पूरी दुनिया उनकी भविष्यवाणियों पर यकीन करती है। बाबा वेंगा की सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। बाबा वेंगा ने साल 2025 को लेकर कई भविष्यवाणियां की थीं। इनमें कुछ सच साबित होती दिख रही हैं, जिसके कारण लोगों के मन में भय है। आइए जानेत हैं कि बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के बारे में…

बाबा वेंगा का जन्म साल 1911 में हुआ था और साल 1996 में 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। बाबा वेंगा की बेहद डराने वाली भविष्यवाणियों की चर्चा हो रही है। उन्होंने दुनिया में तबाही मचने की चेतावनी दी है। बाबा वेंगा की ज्यादातर भविष्यवाणियां सच होती हैं, जिसकी वजह लोगों के मन में डर है। लोगों का सवाल है कि क्या होने वाला है?

”आ सकता है बड़ा आर्थिक संकट”

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, दुनिया को आने वाले समय में कठिनाई वाले साल का सामना करना पड़ेगा, जो आर्थिक पतन होगा। उन्होंने कहा था कि साल 2025 में एक बड़ा आर्थिक संकट आ सकता है। दुनिया के कई देशों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। इसके कारण उनकी यह भविष्यवाणी सच होने का डर लोगों को सता रहा है।

प्राकृतिक आपदा की चेतावनी

बाबा वेंगा की यह चेतावनी भी सच साबित होती दिख रही है। दुनिया के कई देशों में बारिश और बाढ़ से तबाही मची है। भारत की बात करें तो, देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश और बाढ़ तबाही मची हुई है। जम्म-कश्मीर से लेकर केरल तक लोगों पर भारी बारिश की मार पड़ रही है। पहाड़ी राज्यों में बादल फटने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें दर्जनों लोगों की जान चली गई है। दुनिया के कई देशों में साल 2025 में बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी थी कि साल 2025 में दुनिया को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है। बाबा वेंगा ज्वालामुखियों के फटने की भी चेतावनी दी है। इसमें अमेरिका के पश्चिमी तट को लेकर विशेष चेतावनी दी है।

बता दें कि 2025 में ही म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप में पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इन घटनाओं के बाद लोगों को बाबा वेंगा की दूसरी भविष्यवाणियों के भी सच होने का डर सता रहा है। बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र नास्त्रेदमस कहा जाता है। बाबा वेंगा ने साल 2025 में प्राकृतिक आपदाएं, यूरोप में युद्ध और वैश्विक आर्थिक संकट की मुख्य रूप भविष्यवाणी की थी।

तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2025 में तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो जाएगा। इसके अलावा बाबा वेंगा यूरोप में इस्लाम के राज और धरती से इंसान के खत्म होने की भी बात कही है। बाबा वेंगा के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक मजबूत वैश्विक नेता के रूप में उभरेंगे। बाबा वेंगा के मुताबिक, साल 2025 में यूरोप में एक बड़ा संघर्ष छिड़ जाएगा, जिसकी चपेट में धीरे-धीरे पूरी दुनिया आ जाएगी। दुनिया में बने हालात को देखकर लोगों को तीसरे विश्व युद्ध का भी डर सता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button