क्या मौत की कॉल है 777888999 नंबर से आने वाला फोन, एक क्लिक में जानिए सच

777888999 ये नंबर इन दिनों लोगों के लिए खौफ का सबब बन गया है. सोशल मीडिया पर ये नंबर तेजी से वायरल हो रहा है. इस नंबर को खतरनाक वायरस बताया जा रहा है. लेकिन इस नंबर की सच्चाई क्या है, वो हम आपको दिखाते हैं.जानिए 777888999 नंबर का पूरा सच, देखें ये वीडियोइस नंबर को लेकर WhatsApp और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तरह-तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं. कोई इसे वायरस बताकर न उठाने की बात कह रहा है, तो कोई इस नंबर से कॉल रिसीव करने पर फोन में बलास्ट हो जाने की बात कह रहा है.

यह भी पढ़े: यूपी की रिवाल्वर रानी गिरफ्तार: नहीं बता रही दूल्हे का पता

लेकिन हकीकत ये है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. न तो ये नंबर कोई वायरस है और न ही इस नंबर से कॉल आने पर आपके फोन में बलास्ट होगा. न ही ये नंबर किसी की जान से सकता है. 9 अंकों वाले इस नंबर को लेकर तरह तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं, जो लोगों को खौफजदा कर रहे हैं.

सच बात तो ये है कि इस नंबर से डरने की कोई ज़रूरत नहीं है. बिना किसी बात की पुष्टि किए बस इस नंबर को वायरल कर दिया गया. जबकि इस नंबर से जुड़ी किसी भी तरह की कोई घटना अभी तक सामने नहीं आई है.

 
Back to top button