क्या आपको भी डैंड्रफ कर रहा हैं परेशान, अपनाये ये उपाए
सभी को अपने बालों से बहुत प्यार होता हैं और इनको सुन्दर बनाने और सँवारने के लिए व्यक्ति कई तरह के जातां करता हैं ताकि उनका आकर्षण बढ़ सकें। वहीँ अगर बालों में डैंड्रफ हो जाए तो यह आपका आकर्षण फीका कर देते है और दूसरों से छुपने पर मजबूर कर देते हैं। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के प्रयास जल्द किये जाने चाहिए क्योंकि यह आपको खुजली से भी परेशान करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कई प्राकृतिक नुस्खे लेकर आए हैं जिनकी मदद से डैंड्रफ दूर होगा और आप खुलकर जी पाएँगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
– ग्लिसरीन और गुलाब जल का मिश्रण बना कर एक शीशी में रख लें। नहाने के बाद इससे बालों की जड़ों में मालिश करें। डैंड्रफ दूर हो जाएगी।
– दही में बेसन घोलकर बालों की जड़ों में लगाकर एक घंटे बाद सिर धो लें। इससे बालों की डैंड्रफ की समस्या से तो निजात मिलती है।
– डैंड्रफ की शिकायत होने पर बालों को दही में कालीमिर्च का चूर्ण मिलाकर सिर धोए। यह हफ्ते में दो बार अवश्य करें। इससे बालों की डैंड्रफ तो दूर होगी।