क्या आपके हाथ भी ब्लाउज में दिखते हैं मोटे, तो ट्राई करें ये लेटेस्ट डिजाइन्स

अगर आपके आर्म्स मोटे हैं तो सही स्लीव डिजाइन से आप उन्हें स्लिम और अट्रैक्टिव दिखा सकती हैं। जैसे कि केप स्लीव्स ब्लाउज फ्लोई लुक देकर बाजुओं को छुपाती हैं जबकि कफ स्लीव्स वाले ब्लाउज हाथों को फिट और क्लासी लुक देती हैं। बेल स्लीव्स नीचे फ्लेयर होकर हाथों को लंबा दिखाती हैं। एंग्ल्ड स्लीव्स का तिरछा कट आर्म को पतला दिखाता है।

मोटे या हेवी आर्म्स वाली महिलाएं अक्सर अपने कुर्ते या ब्लाउज में सही स्लीव डिजाइन को लेकर दुविधा में रहती हैं। सही स्लीव पैटर्न आपके हाथों को पतला और आकर्षक दिखाने में मदद करता है, जबकि गलत डिजाइन आपके आर्म को और चौड़ा दिखा सकता है।

अगर आप अपनी आर्म को स्लिम और ग्रेसफुल दिखाना चाहती हैं तो सही स्लीव डिजाइन का चुनाव करें। यहां कुछ बेस्ट स्लीव डिज़ाइन्स की जानकारी दी गई है, जो मोटे आर्म को छिपाकर फिगर को बैलेंस करते हैं और स्टाइलिश लुक भी देते हैं। तो आईए जानते हैं इनके बारे में-

केप स्लीव्स
केप स्लीव्स एक ढीले और फ्लोई पैटर्न में आती हैं, जो कंधे से शुरू होकर बाजुओं को ढकती हैं। ये स्लीव्स मोटी बाजुओं को पूरी तरह कवर कर देती हैं और उन्हें स्लिम लुक देती हैं। यह डिज़ाइन कुर्ते और ब्लाउज दोनों में बेहद एथनिक और ग्रेसफुल लगता है।

कफ स्लीव्स
कफ स्लीव्स बाजुओं को फिटिंग के साथ ढककर क्लासी लुक देती हैं। यह स्लीव्स कोहनी या कलाई तक फिट रहती हैं और ऊपरी हिस्से को थोड़ा ढीला रखती हैं, जिससे बाजुओं की चौड़ाई छुप जाती है। यह डिज़ाइन फॉर्मल और ट्रेडिशनल दोनों लुक्स में परफेक्ट लगता है।

बेल स्लीव्स
बेल स्लीव्स कंधे से फिट होती हैं और नीचे की ओर फ्लेयर होकर चौड़ी हो जाती हैं। इस डिज़ाइन में बाजुओं की मोटाई को बैलेंस मिलता है और हाथ पतले लगते हैं। यह स्लीव पैटर्न फ्यूज़न और इंडो-वेस्टर्न लुक्स के साथ-साथ कुर्ते और ब्लाउज में भी शानदार लगता है।

एंग्ल्ड या डायगोनल स्लीव्स
एंग्ल्ड स्लीव्स में बाजुओं पर तिरछा कट होता है, जो हाथों की चौड़ाई को छुपाकर उन्हें स्लिम दिखाता है। यह डिज़ाइन मोटी बाजुओं को हल्का और लंबा लुक देने में मदद करता है।

फ्लेयर्ड स्लीव्स
फ्लेयर्ड स्लीव्स मोटी बाजुओं को छुपाने के लिए बेहतरीन विकल्प हैं। ये स्लीव्स कंधे से फिट होती हैं और नीचे की ओर फ्लेयर्ड होकर चौड़ी हो जाती हैं। इससे बाजुओं की चौड़ाई कम नजर आती है।

थ्री-फोर्थ स्लीव्स
थ्री-फोर्थ स्लीव्स सबसे क्लासिक और एलिगेंट ऑप्शन है। ये स्लीव्स कोहनी से थोड़ा नीचे तक आती हैं और बाजुओं की मोटाई को बैलेंस करने में मदद करती हैं। यह डिज़ाइन ट्रेडिशनल कुर्तों, ब्लाउज और फॉर्मल आउटफिट्स के साथ बेहद आकर्षक दिखता है।

पफ स्लीव्स
पफ स्लीव्स कंधे पर हल्का वॉल्यूम देकर बाजुओं को बैलेंस करती हैं और निचले हिस्से को स्लिम दिखाती हैं। यह स्लीव डिजाइन साड़ी ब्लाउज और कुर्तों में बेहद क्लासी और एलिगेंट लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button