क्या आपका बॉडी टाइप है स्लीवलेस ब्लाउज के लिए सही

स्लीवलेस ब्लाउज हर बॉडी टाइप पर अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में यदि आप स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर रही हैं, तो अपने बॉडी टाप का खास ध्यान रखें। यहां हर बॉडी टाइप के लि कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं।
फैशन की दुनिया में स्लीवलेस ब्लाउज हमेशा से एक स्टाइल स्टेटमेंट रहा है। ये न केवल मॉडर्न लुक देता है, बल्कि पारंपरिक पहनावे में भी एक खास आकर्षण जोड़ता है। हालांकि, ये जरूरी नहीं कि हर बॉडी टाइप पर स्लीवलेस ब्लाउज एक जैसा ही फबता हो।
दरअसल, अलग-अलग शारीरिक बनावट के अनुसार इसका लुक बदल सकता है और अगर सही डिजाइन या कट का चयन न किया जाए, तो यह आपके पूरे आउटफिट को बिगाड़ भी सकता है। इसलिए स्लीवलेस ब्लाउज पहनते समय अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है।
इसी के चलते आज के इस इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कौन से बॉडी टाइप पर किस तरह के स्लीवलेस ब्लाउज अच्छे लगते हैं और आपको किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।
छोटे कद की महिलाएं
जिन महिलाओं की हाइट छोटी है, उन्हें तो स्लीवलेस ब्लाउज पहनते समय खास ध्यान रखना चाहिए। उनके स्लीवलेस ब्लाउज की स्ट्रेप हमेशा पतली ही होनी चाहिए। इसके अलावा डीप नेकलाइन वाला ब्लाउज भी उनकी लंबाई को ज्यादा दिखाने का काम करता है। अगर छोटी हाइट वाली महिलाएं स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर रही हैं तो वो हैवी वर्क वाला न हो।
कर्वी बॉडी टाइप
जिन महिलाओं का बॉडी टाइप कर्वी है उन्हें अपना ब्लाउज अच्छी फिटिंग वाला बनवाना चाहिए। सपोर्टिव ब्लाउज उनके लुक को अच्छा दिखाएगा। इसके साथ-साथ ब्रॉड स्ट्रैप्स या हाई नेकलाइन वाले डिजाइन्स भी उनके लुक में चार चांद लगा सकते हैं। ज्यादा डीप आर्महोल्स से बचें, क्योंकि इसकी वजह से अंडरआर्म फैट दिख सकता है।
पीयर शेप बॉडी
ऐसी महिलाओं को भी स्लीवलेस ब्लाउज पहनते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि स्लीवलेस ब्लाउज से अपर बॉडी पर ध्यान जाएगा, इसलिए थोड़े भारी वर्क वाले या पैडेड शोल्डर वाले ब्लाउज ट्राई करें। पीयर शेप बॉडी के लिए हॉल्टर नेक या ऑफ-शोल्डर डिजाइन भी अच्छा विकल्प है।
एप्पल शेप बॉडी टाइप
अगर आपकी बॉडी टाइप एप्पल शेप है तो आपका स्लीवलेस ब्लाउज प्लंजिंग नेकलाइन वाला होना चाहिए। इससे आपका नेक एरिया लंबा दिखेगा और लुक खूबसूरत बन जाएगा। ध्यान रखें कि इसमें आगे की तरफ ज्यादा वर्क न हो। इसमें भी आपको स्ट्रेप्स थोड़ी चौड़ी ही बनवानी चाहिए।
टोंड बॉडी
अगर आपकी बॉडी टोंड यानि कि स्ट्रेट है तो आपके ऊपर बोट नेक या हाई नेक स्लीवलेस ब्लाउज ज्यादा जचेंगे। वहीं अगर बात करें नेकलाइन की तो रफल्स, फ्रिल्स या डिजाइनर नेकलाइन वाले ब्लाउज आपके फिगर को कर्वी दिखा सकते हैं। टोंड वाली महिलाओं को ब्राइट रंग पहनने चाहिए।