कौन हैं मलयालम एक्ट्रेस नव्या नायर? गजरे के चक्कर में देना पड़ गया लाखों का जुर्माना

मलयालम अभिनेत्री नव्या नायर (Navya Nair) ऑस्ट्रेलिया एयरपोर्ट पर जुर्माना लगने के कारण चर्चा में हैं। ओणम कार्यक्रम के लिए विदेश यात्रा के दौरान उनके बैग में गजरा मिलने पर 1.14 लाख रुपये का जुर्माना लगा। आइए जानते हैं कि नव्या ने किन फिल्मों में काम किया है और उनका करियर कितना सफल रहा है।

मलयालम सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री नव्या नायर का नाम सुर्खियों में हैं। इसके पीछे की वजह ऑस्ट्रेलिया एयरपोर्ट पर लाखों का जुर्माना लगना है। दरअसल, उन्होंने खुद खुलासा किया कि ओणम इवेंट के लिए वह विदेश गई थी और उनके बैग में गजरा था, जिसकी वजह से उनके ऊपर करीब 1.14 लाख का जुर्माना लगाया गया। आइए जानते हैं कि यह एक्ट्रेस कौन हैं, जो इस घटना की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं।

नव्या नायर का जन्म और स्कूली शिक्षा
मलयालम एक्ट्रेस नव्या नायर के बारे में बता दें कि उनका जन्म 14 अक्टूबर 1985 को केरल के अल्लेप्पी जिले के एक गांव में हुआ था। उनके पिता दूरसंचार कर्मचारी थे। वहीं, उनकी माता एक स्कूल में बतौर टीचर काम करती थीं। स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद नव्या ने अंग्रेजी में बीए और एमबीए की डिग्री हासिल की।

नव्या नायर ने क्यों बदला अपन स्क्रीन नाम?
निर्देशक सिबी मलयिल के सुझाव पर एक्ट्रेस ने अपना नाम धन्या से बदलकर नव्या कर लिया, क्योंकि उन्हें सुझाव दिया गया कि उनका पहले वाला नाम इंडस्ट्री में शायद ज्यादा चल नहीं पाएगा। हालांकि, उनके नए नाम को खूब पसंद किया गया और बेहद कम लोग जानते हैं कि उन्होंने स्क्रीन के लिए अपना नाम बदला था।

नव्या नायर का फिल्मी सफर
नव्या के फिल्मी सफर की बात करें, तो उन्होंने साल 2001 में दिलीप के साथ इष्टम से सिल्वर स्क्रीन पर बतौर एक्टर करियर की शुरुआत की। इसके बाद साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म नंदनम में उन्होंने एक बड़ी भूमिका अदा की। इ फिल्म ने एक्ट्रेस को साउथ सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस की लिस्ट में जगह दिलवाई और इसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले।

इसके बाद उन्होंने लगातार कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम किया। इसमें 2005 में कन्ने मदानगुका, 2005 में सायरा, मजथुल्लिकिलुक्कम, कुंजिकूनन, कल्याणरमन, ग्रामाफोन, जलोलसवम, दृश्य, ओरुथी (2022), और हाल ही में, जानकी जाने (2023) में अपने काम से सभी को इंप्रेस किया। खैर, अब वह जुर्माना लगने की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। साउथ सिनेमा के शौकीन, तो उनके बारे में जानते हैं और उनकी फिल्मों को खूब प्यार देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button