कोहली ने हासिल किया एक और ‘विराट’ मुकाम, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आए दिन एक से एक रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। कप्तान विराट कोहली तीन अलग-अलग टेस्ट सीरीज में 600 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे व अंतिम टेस्ट मैच में विराट ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 243 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उन्होंने 50 रन बनाने के साथ ही यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।