कोहली ने हासिल किया एक और ‘विराट’ मुकाम, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आए दिन एक से एक रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। कप्तान विराट कोहली तीन अलग-अलग टेस्ट सीरीज में 600 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे व अंतिम टेस्ट मैच में विराट ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 243 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उन्होंने 50 रन बनाने के साथ ही यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।

कोहली ने हासिल किया एक और 'विराट' मुकाम, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

इसके अलावा कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के हर मैच में शतक लगाने वाले वह पहले कप्तान बन गए हैं। कोहली ने यह रिकॉर्ड दिल्ली में शतक लगाकर बनाया। यह उनका 20वां शतक है। इससे पहले उन्होंने कोलकाता में नाबाद 104 रन और नागपुर में 213 रन की शानदार पारी खेली थी।
तीसरे व आखिरी मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 6वां दोहरा शतक लगाया है। इसके साथ ही विराट बतौर कप्तान सर्वाधिक दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।  
विराट के शानदार करियर में यह तीसरा मौका है जब उन्होंने एक सीरीज में 600 रन पूरे किए हैं। इस सीरीज में उनके 615 रन हो गए हैं। विराट ने कोलकाता के पहले टेस्ट में 5 और नाबाद 104 रन, नागपुर में दूसरे टेस्ट में 213 रन और फिरोजशाह कोटला के तीसरे टेस्ट में 243 और 50 रन बनाए हैं।
विराट ने इससे पहले 2014-15 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 692 रन और 2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ 655 रन बनाए थे। भारतीय टेस्ट इतिहास में सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ इससे पहले ऐसे 2 खिलाड़ी थे जिन्होंने 2 बार यह कारनामा किया।
 
Back to top button